दावारक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने बीते शुक्रवार यानी 4 जनवरी को राफेल सौदे को लेकर सरकार पर लग रहे आरोपों के जवाब देने के लिए संसद में 2 घंटे लंबा भाषण दिया। इनके इस भाषण के बाद फेसबुक पर एक फर्जी विडियो क्लिप काफी वायरल हुआ, जिसमें सीतारमण ‘प्रधानमंत्री चोर है’ कहते हुए सुनाई पड़ रही हैं।महज 5 सेकंड के इस विडियो में निर्मला कह रही हैं, ‘रक्षा मंत्री झूठ बोल रही हैं, प्रधानमंत्री चोर है।’ ‘With Rahul Gandhi’, ‘Viral Story Insight‘ जैसे फेसबुक पेजों ने इस विडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘आज संसद में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन ने कहा प्रधानमंत्री चोर है’।‘With Rahul Gandhi‘ इस पेज से पोस्ट किए गए विडियो को खबर लिखे जाने तक 21 हजार 444 से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 1 हजार से ज्यादा लोग इसे शेयर कर चुके हैं।सच क्या है? निर्मला सीतारमण ने प्रधानमंत्री को चोर नहीं कहा है, बल्कि अपने लंबे भाषण के दौरान निर्मला ने कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री को चोर और रक्षा मंत्री को झूठा कहने की आलोचनाकैसे की पड़ताल? 4 जनवरी को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल से निर्मला सीतारमण के भाषण का एक हिस्सा ट्वीट किया। इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘संसद में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के भाषण ने राफेल को लेकर झूठे अभियान की पोल खोल दी। जरूर देखें!’ (ट्वीट अनुवादित)Defence Minister @nsitharaman's speech in the Parliament demolishes the campaign of calumny on Rafale. Must watch!https://t.co/xDoz68QfRUhttps://t.co/LHokukTx9r — Narendra Modi (@narendramodi) January 4, 2019इस विडियो में निर्मला सीतारमण राहुल गांधी और विपक्षियों के सवालों का जवाब दे रही हैं। विडियो में 6:38 मिनट पर सीतारमण कहती हैं, ‘मुझे झूठी कहा गया, माफी चाहती हूं यह असंसदीय भाषा है। हालांकि, अब इन शब्दों को हटा दिया गया है लेकिन यह बोला गया। मैंने सुना था, ‘रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण झूठ बोल रही हैं, रक्षा मंत्री झूठ बोल रही है, प्रधानमंत्री चोर है, यह भी इस पार्ल्यामेंट में बोला गया। प्रधानमंत्री झूठे हैं, ये भी इधर बोला गया मैडम। अगर कुछ लोगों को अपना नाम लिया जाना पसंद नहीं है तो मुझे भी नहीं है। मेरे पास खानदान नहीं है, मैं बेहद सामान्य परिवेश से आई हूं। मैं एक मिडल क्लास परिवार से आती हूं। प्रधानमंत्री जी भी बहुत गरीब परिवार से आते हैं।’निष्कर्षटाइम्स फैक्ट चेक ने अपनी पड़ताल में पाया है कि निर्मला सीतारमण का ‘प्रधानमंत्री चोर है’ कहने वाला विडियो भ्रामक है, असल में वह कांग्रेस की आलोचना कर रही थीं। उन्होंने संसद में खुद को झूठी और प्रधानमंत्री को चोर कहे जाने को लेकर विरोध जताया था।
Source: Navbharat Times January 07, 2019 06:56 UTC