ओवैसी की मुश्किल ओवैसी यूपी को जितना आसान समझ रहे हैं, उतना उनके लिए है नहीं। यूपी में मुस्लिम वोट के दावेदार प्रभावी दलों ने ही उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। एसपी और बीएसपी दोनों की तरफ से कहा जा चुका है कि उनका ओवैसी की पार्टी के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा। यूपी में ओवैसी की पार्टी के एक प्रवक्ता का पिछले दिनों बयान आया था कि अगर समाजवादी पार्टी अपने को मुसलमानों का इतना ही खैरख्वाह समझती है तो उसे यह घोषणा करनी चाहिए कि कम से कम डेप्युटी सीएम मुसलमान बनाया जाएगा। पिछले दिनों एक पार्टी की बैठक में नेताओं से कहा गया कि उन्हें मुस्लिम समुदाय के बीच से ओवैसी से यह सवाल पुछवाना चाहिए कि यूपी में मुसलमानों के लिए सत्ता में भागीदारी के मुद्दे पर चुनाव लड़ने वाले ओवैसी अपने राज्य तेलंगाना में मुसलमानों की सत्ता में भागीदारी की बात क्यों नहीं करते, जबकि वह हमेशा वहां सत्ता के साथ ही रहे हैं। पिछला चुनाव भी उन्होंने टीआरएस के साथ मिलकर लड़ा था। हालांकि मंत्रिमंडल में उनका एक भी मंत्री नहीं है और न ही ओवैसी ने वहां कोई चुनाव मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर लड़ा। क्या ओवैसी यूपी में किसी को सीएम का चेहरा बना कर चुनाव लड़ेंगे? उन्होंने यूपी में 100 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही है। क्या 403 सीट वाले राज्य में 100 सीटों पर चुनाव लड़ने से कोई सरकार बनती है? देखने वाली बात होगी कि ओवैसी की पार्टी की तरफ से इन सवालों पर क्या जवाब आता है? वैसे उनकी पार्टी 2017 में यूपी विधानसभा का चुनाव लड़ चुकी है। 38 सीटों पर उसके उम्मीदवार थे और जिनमें से 37 की जमानत जब्त हो गई थी।येदियुरप्पा के बाद कौन? बीएस येदियुरप्पा का सीएम पद से हटना लगभग तय माना जा रहा है। हटाए जाने के बजाय उन्होंने खुद पद छोड़ने की घोषणा करने का विकल्प चुना है। तारीख को लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता, लेकिन 26 जुलाई को उन्होंने विधायक दल की बैठक बुलाई है। हो सकता है उसमें वह पद छोड़ने का ऐलान कर दें। लेकिन पार्टी में सबसे बड़ा सवाल यह है कि येदियुरप्पा के बाद मुख्यमंत्री किसे बनाया जाए?
Source: Navbharat Times July 20, 2021 03:23 UTC