गया और अरवल समेत 20 जिलों में बारिश का अलर्ट: उत्तर और दक्षिण बिहार में गरज के साथ 8 से 23 MM तक बारिश का अनुमान, मानसून फिर से सक्रिय - News Summed Up

गया और अरवल समेत 20 जिलों में बारिश का अलर्ट: उत्तर और दक्षिण बिहार में गरज के साथ 8 से 23 MM तक बारिश का अनुमान, मानसून फिर से सक्रिय


Hindi NewsLocalBiharBihar News; Rain Forecast From 8 To 23 Mm With Thunder glow In North And South Biharगया और अरवल समेत 20 जिलों में बारिश का अलर्ट: उत्तर और दक्षिण बिहार में गरज के साथ 8 से 23 MM तक बारिश का अनुमान, मानसून फिर से सक्रियमौसम विभाग ने खराब मौसम में लोगों को घर से बाहर निकलने पर सावधान रहने का अलर्ट किया है।मौसम विभाग ने उत्तर-पश्चिम बिहार के पश्चिमी चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण और गोपालगंज में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में अधिकतर स्थानों पर गरज के साथ भारी बारिश और आकाशीय बिजली की संभावना जताई गई है। वहीं उत्तर और दक्षिण बिहार के 20 जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने खराब मौसम में लोगों को घर से बाहर निकलने पर सावधान रहने का अलर्ट किया है।मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से आने वाली निम्न हवा के दबाव के साथ कई मौसमी कारण एक्टिव हैं जिससे मानसून फिर से सक्रिय हो गया है। मौसम के प्रभाव के कारण बिहार के उत्तरी हिस्से में स्थित 19 जिलों में गरज वज्रपात के साथ 8 से 23 एमएम तक बारिश का अनुमान है। वहीं दक्षिण मध्य और दक्षिण पश्चिम बिहार के पटना, बक्सर, भभुआ, शेखपुरा, गया, अरवल नालंदा, बेगूसराय, सहित 14 जिलों में हल्की बारिश का अनुमान है।एक ही शहर में कहीं बारिश कहीं मौसम साफमानसून की सक्रियता पूरी तरह से नहीं होने के कारण एक ही शहर में कई स्थानों पर बारिश हो रही है तो कई स्थानों पर मौसम पूरी तरह साफ रह रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि ऐसा संवाहनीय बादलों के कारण हो रहा है। सोमवार को पटेल नगर, राजीवनगर, एयरपोर्ट, रामकृष्णानगर, बाइपास और कुर्जी सहित कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी बारिश हुई। पटना एयरपोर्ट क्षेत्र में ताे 8 सेमी बारिश हुई।हालांकि, पूरे क्षेत्र में बारिश नहीं हुई लेकिन कई स्थानों पर बादल छाए रहे। इससे सोमवार को उमस भरी गर्मी का एहसास हुआ। मंगलवार को मानसून पूरी तरह से सक्रिय होने के अनुमान से संभावना है कि पटना में बारिश से तापमान में कमी आएगी।पटेल नगर में बारिश।मौसम का ऐसे बदल रहा सिस्टममौसम विभाग के मुताबिक समुद्र तल से 0.9 किलो मीटर पर मानसून टर्फ रेखा राजस्थान के गंगानगर से ग्वालियर होते हुए मणिपुर की तरफ गुजर रही है। असम के ऊपर च्रकवातीय परिसंचण का क्षेत्र भी समुद्र तल से 2.1 किमी तक फैला है। इसके साथ ही एक अन्य च्रकवातीय परिसंचरण का क्षेत्र भी दक्षिण पश्चिम उत्तर प्रदेश में फैला हुआ है। इन सभी मौसमी कारकों के कारण उत्तर बिहार के अनेक स्थानों एवं दक्षिण बिहार के कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इसके साथ ही उत्तर-पश्चिम बिहार के एक-दो स्थानों पर गरज के साथ बिजली और भारी बारिश की चेतावनी है।


Source: Dainik Bhaskar July 20, 2021 03:22 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...