Hindi NewsLocalRajasthanSriganganagarFolk Artists Will Get Recognition, Government Is Preparing Database, Online Link Releasedकलाकारों को मिलेंगे रोजगार के अवसर: लोक कलाकारों को मिलेगी पहचान, सरकार तैयार कर रही डाटाबेस, ऑनलाइन लिंक जारीश्रीगंगानगर 10 घंटे पहलेकॉपी लिंकप्रस्तुति देते लोक कलाकार।( फाइल फोटो)सरकार अब लोक कलाकारों का डाटाबेस तैयार कर रही है। इसके लिए लोक कलाकारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। एक ऑनलाइन लिंक जारी किया गया है। इस पर लोक कलाकार आवेदन कर सकते हैं।मिलेंगे रोजगार के अवसरसरकार के इस प्रयास से उन लोक कलाकारों को पहचान मिलेगी जो गायन, वादन, अभिनय नृत्य आदि कलाओं से जुड़े हैं और स्वयं को स्थापित करने के लिये एक मंच की तलाश में हैं, साथ ही इसकी मदद से राज्य की लोक कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार से उन्हें जोड़ कर रोजगार के अवसर भी प्रदान किये जा सकेंगे।इस तरह के कलाकार कर सकेंगे आवेदनजिले के ऐसे लोक कलाकार जो गायन, वादन, नुक्कड़ नाटक, कठपुतली प्रदर्शन, बहुरुपिया, ड्रामा, रम्मत, कव्वाली, मूक अभिनेता, व्यंग्य कविता आदि लोक कलाओं में रुचि रखते हैं वे इसके लिए तीस जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। कलाकार अकेला है या समूह में या संस्था के रूप में है तो भी विभिन्न जानकारियां देनी होंगी। लोक कलाकारों का डाटाबेस तैयार करने के लिये लिंक तैयार किया गया है, इस पर लोक कलाकार को अपना नाम, आधार संख्या, पूरा पता, मोबाइल नम्बर, अनुभव, किस कला में पारंगत है आदि तथा विभिन्न स्थानों पर दिए कार्यक्रम की सूचना भरनी होगी।भिजवाए जाएंगे जवाहर कला केंद्रलोक कलाकारों की ओर से दिए डॉक्यूमेंट जिला कलेक्टर के माध्यम से जवाहर कला केन्द्र को भिजवाए जांएंगे। इसके आवेदन तीस जुलाई तक किया जा सकता है तथा 15 अगस्त तक इन्हें जवाहर कला केन्द्र को भिजवाया जाएगा।
Source: Dainik Bhaskar July 20, 2021 03:03 UTC