योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल के गठन की अधिसूचना जारी कर दी है। यूपी एसएसएफ को राज्य में महत्वपूर्ण सरकारी भवनों, कार्यालयों और औद्योगिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा प्रदान करने के लिए तैनात किया जाएगा। इस बल का गठन सीआईएसएफ की तर्ज पर किया जा रहा है, जिन्हें मेट्रो, हवाई अड्डों, औद्योगिक संस्थानों, अदालतों, धार्मिक स्थानों, बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों जैसे स्थानों पर तैनात किया जाएगा। प्राइवेट कंपनियां भी यूपीएसएसएफ से सेवाएं ले सकती हैं, जिसका उन्हें पेमेंट करना होगा। यूपी एसएसएफ का मुख्यालय लखनऊ में होगा, जिसको एडीजी स्तर के अधिकारी लीड करेंगे।
Source: Navbharat Times September 14, 2020 06:33 UTC