PAN Card दोबारा छपवा सकते हैं, लेकिन पहले जान लीजिए तरीका, और क्या है RePrint की शर्त - News Summed Up

PAN Card दोबारा छपवा सकते हैं, लेकिन पहले जान लीजिए तरीका, और क्या है RePrint की शर्त


PAN Card दोबारा छपवा सकते हैं, लेकिन पहले जान लीजिए तरीका, और क्या है RePrint की शर्तनई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। स्थायी खाता संख्या (PAN) एक अनिवार्य दस्तावेज है जो किसी भी वित्तीय लेनदेन के लिए जरूरी है, जैसे बैंक खाता खोलना, निवेश करना, लेनदेन करना आदि। यदि PAN कार्ड खो जाता है, या खराब हो जाता है या तो कार्ड को एक बार फिर रीप्रिंट कराया जा सकता है। इसे निम्नलिखित प्रक्रिया का उपयोग करके ऑनलाइन किया जा सकता है।शर्तेँकार्ड के डिटेल में अगर कोई बदलाव नहीं हुआ है तो रीप्रिंट संभव है। इस सुविधा का लाभ पैन कार्ड धारक उठा सकते हैं, जिनके नए पैन आवेदन को एनएसडीएल e-Gov के माध्यम से प्रोसेस किया गया था या जिन्होंने आयकर विभाग के ई-फिलिंग पोर्टल पर PAN इंस्टेंट ई-पैन सुविधा का उपयोग करके पैन लिया था।यह भी पढ़ें: ATM से नहीं निकला पैसा और खाते से कट गया तो क्या करें, कैसे और कहां दर्ज करें शिकायत, जानिएऑनलाइन आवेदन https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/ReprintEPan.html पर क्लिक करके किया जा सकता हैएक रिक्वेस्ट फॉर्म को पैन नंबर, आधार नंबर, जन्म तिथि आदि जैसे डिटेल के साथ भरना होगा। आवेदक को कार्ड के रीप्रिंट के लिए आधार डिटेल का उपयोग करने के लिए भी सहमति देनी होगी। फॉर्म जमा करने के लिए कैप्चा ऑथेंटिकेशन की चाहिए होगा।खर्चकार्ड के रीप्रिंट में आपके पते पर कार्ड भेजने का शुल्कभारत में भेजने के लिए 50 रुपयाभारत से बाहर भेजने के लिए 959 रुपयाकार्ड का डिस्पैचरीप्रिंट कार्ड को आयकर विभाग के डेटाबेस में उपलब्ध संचार पते पर भेजा जाएगा।ध्यान रखने योग्य बातेंयदि UTIITSL वेबसाइट पर नए पैन के लिए आवेदन किया गया था, तो रीप्रिंट के लिए आवेदन निम्न लिंक पर किया जाएगा: https: //www.myutiitsl। com / PAN_ONLINE / homereprintरिकॉर्ड में अपडेट किया गया मोबाइल नंबर और पैन रिकॉर्ड एक समान होना चाहिए।Posted By: Niteshडाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस


Source: Dainik Jagran September 14, 2020 06:22 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */