यूपी के मंत्री मोहसिन रजा ने कहा, तथाकथित सेक्युलर अपना आकलन करें, दिल से निकल गया क्या देशप्रेम - News Summed Up

यूपी के मंत्री मोहसिन रजा ने कहा, तथाकथित सेक्युलर अपना आकलन करें, दिल से निकल गया क्या देशप्रेम


लखनऊ, जेएनएन। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में बवाल के दौरान मेरठ में देश विरोधी नारे लगाने वालों को एसपी सिटी की पाकिस्तान चले जाने की सलाह पर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इस बीच योगी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने पुलिस अधिकारी का पुरजोर समर्थन किया है।मोहसिन रजा ने बयान जारी कर रजा ने कहा कि भारत में रहकर पाकिस्तान जिंदाबाद कहने वालों को इससे बेहतर जवाब और कोई हो ही नहीं सकता था। उपद्रवियों के नारों के जवाब में एक हिंदुस्तानी पुलिस अधिकारी के जवाब का स्वागत है। उन पर अंगुली उठाने वाले तथाकथित सेक्युलर अपना आकलन करें। कहीं उनके दिलों से देशप्रेम तो नहीं निकल गया। मोहसिन रजा ने कहा कि पाक जिंदाबाद के नारे लगाने वालों की हिमायत करना निंदनीय है। मेरठ के पुलिस अधिकारी ने अपनी ड्यूटी की है, फर्ज निभाया है।यह है पूरा मामला...सीएए के विरोध के नाम पर 20 दिसंबर को हुई हिंसा के दौरान मेरठ पुलिस उपद्रवियों के निशाने पर थी। पथराव और गोलीबारी में कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे। हालात संभालने के लिए पुलिस को सख्ती करनी पड़ी। भारी उपद्रव के बीच शहर की एक गली में पथराव हुआ तो मेरठ के एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह मौके पर पहुंचे। यहां उपद्रवियों ने उन्हें देखकर भारत के विरोध व पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी शुरू कर दी। इस पर एसपी सिटी ने इस तरह की नारेबाजी करने वालों को वहीं जाने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि जो काली पट्टी और पीली पट्टी बांध रहे हो, बता रहा हूं। उनसे कह दो पाकिस्तान चले जाएं। फ्यूचर काला होने में सेकेंड भर लगेगा। देश में नहीं रहने का मन है, चले जाओ भैया। खाओगे यहां, गाओगे कहीं और का। इस घटनाक्रम का वीडियो वायरल होते ही सियासी घमासान मच गया है। हालांकि इस पर एसपी सिटी का कहना है कि उनका यह बयान किसी धर्म विशेष के लिए नहीं बल्कि उन शरारती तत्वों के लिए था, जो काली पट्टी बांधकर पड़ोसी मुल्क के लिए जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे।Posted By: Umesh Tiwariडाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस


Source: Dainik Jagran December 30, 2019 04:32 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */