यूथ फेस्टिवल: पदकों के दावेदार दो बड़े कॉलेज प्रतिभागिता से ही बाहर - News Summed Up

यूथ फेस्टिवल: पदकों के दावेदार दो बड़े कॉलेज प्रतिभागिता से ही बाहर


सोनीपत जोन के युवा महोत्सव में प्रतिभागिता को लेकर दो कॉलेजों के विद्यार्थियों को जोरदार झटका लगा हैं। हमेशा युवा महोत्सव में पदकों के दावेदारों में शामिल रहे सीआरए कॉलेज एवं हिंदू गर्ल्स कॉलेज इस बार इस यूथ फेस्टिवल में हिस्सा नहीं होंगे।सीआरए काॅलेज को आयोजन की तैयारी के लिए बजट ही नहीं मिल सका है तो वहीं तीन साल पहले विरोध स्वरूप यूथ फेस्टिवल में भाग लेने से इंकार करने वाले हिंदू कॉलेज इस बार भी प्रतियोगिता में भाग नहीं लेने का फैसला किया है। हालांकि इस बार इंकार की वजह साफ नहीं है। सोनीपत जोन के युवा महोत्सव की मेजबानी इस बार टीकाराम कन्या महाविद्यालय करने जा रहा है। जहां चार से छह नवंबर तक सांस्कृतिक धमाल मचेगा। मेजबान कॉलेज की ओर से आयोजन की सफलता को लेकर जोरदार अंदाज में तैयारी की जा रही है।संस्था का एक कॉलेज मेजबान, दूसरे की प्रतिभागिता भी नहीं : यहां गजब बात यह है कि इस बार जहां टीकाराम संस्था के एक कॉलेज को जहां मेजबानी करने के लिए बजट आवंटन हुआ है तो वहीं दूसरे कॉलेज को प्रतिभागिता के लिए तैयारी हेतु बजट तक मुहैया नहीं हो सका। जिस कारण काफी समय से आयोजन का इंतजार कर रहे विद्यार्थियों को जोरदार झटका लगा। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. नरेन्द्र सिंह खत्री ने कहा कि यह निराशाजनक स्थिति हैं, लेकिन हम क्या कर सकते हैं। हमने अनुरोध किया था कुछ इंवेट में ही सही प्रतिभागिता करने दी जाए, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। बता दें कि टीकाराम संस्था पर इस समय प्रशासक की नियुक्ति हैं, जिसकी भूमिका एसडीएम निभा रहे हैं।31 अक्टूबर को देनी होगी प्रतिभागी विद्यार्थियों की रिपोर्ट : किस कॉलेज से कितने विद्यार्थी यूथ फेस्टिवल में भाग लेंगे। इसकी रिपोर्ट सभी कॉलेजों को 31 अक्टूबर को मेजबान टीकाराम कॉलेज को देनी होगी। जिसके आधार पर कॉलेज अपनी व्यवस्था तैयार करेगा।सोनीपत. यूथ फेस्टिवल की तैयारियों का जायजा लेती टीम।भास्कर न्यूज | सोनीपतसोनीपत जोन के युवा महोत्सव में प्रतिभागिता को लेकर दो कॉलेजों के विद्यार्थियों को जोरदार झटका लगा हैं। हमेशा युवा महोत्सव में पदकों के दावेदारों में शामिल रहे सीआरए कॉलेज एवं हिंदू गर्ल्स कॉलेज इस बार इस यूथ फेस्टिवल में हिस्सा नहीं होंगे।सीआरए काॅलेज को आयोजन की तैयारी के लिए बजट ही नहीं मिल सका है तो वहीं तीन साल पहले विरोध स्वरूप यूथ फेस्टिवल में भाग लेने से इंकार करने वाले हिंदू कॉलेज इस बार भी प्रतियोगिता में भाग नहीं लेने का फैसला किया है। हालांकि इस बार इंकार की वजह साफ नहीं है। सोनीपत जोन के युवा महोत्सव की मेजबानी इस बार टीकाराम कन्या महाविद्यालय करने जा रहा है। जहां चार से छह नवंबर तक सांस्कृतिक धमाल मचेगा। मेजबान कॉलेज की ओर से आयोजन की सफलता को लेकर जोरदार अंदाज में तैयारी की जा रही है।संस्था का एक कॉलेज मेजबान, दूसरे की प्रतिभागिता भी नहीं : यहां गजब बात यह है कि इस बार जहां टीकाराम संस्था के एक कॉलेज को जहां मेजबानी करने के लिए बजट आवंटन हुआ है तो वहीं दूसरे कॉलेज को प्रतिभागिता के लिए तैयारी हेतु बजट तक मुहैया नहीं हो सका। जिस कारण काफी समय से आयोजन का इंतजार कर रहे विद्यार्थियों को जोरदार झटका लगा। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. नरेन्द्र सिंह खत्री ने कहा कि यह निराशाजनक स्थिति हैं, लेकिन हम क्या कर सकते हैं। हमने अनुरोध किया था कुछ इंवेट में ही सही प्रतिभागिता करने दी जाए, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। बता दें कि टीकाराम संस्था पर इस समय प्रशासक की नियुक्ति हैं, जिसकी भूमिका एसडीएम निभा रहे हैं।31 अक्टूबर को देनी होगी प्रतिभागी विद्यार्थियों की रिपोर्ट : किस कॉलेज से कितने विद्यार्थी यूथ फेस्टिवल में भाग लेंगे। इसकी रिपोर्ट सभी कॉलेजों को 31 अक्टूबर को मेजबान टीकाराम कॉलेज को देनी होगी। जिसके आधार पर कॉलेज अपनी व्यवस्था तैयार करेगा।हिंदू कन्या कॉलेज क्यों पीछे हटा, स्थिति नहीं स्पष्टपूर्व में खुद यूथ फेस्टिवल की मेजबानी कर चुके हिंदू गर्ल्स कॉलेज आखिर क्यों इस बार प्रतिभागिता से पीछे हटा इस पर अभी सस्पेंस कायम हैं। यह सस्पेंस तब गहराया जब शनिवार को टीकाराम गर्ल्स कॉलेज में हुई प्रिंसिपल एवं सांस्कृतिक प्रभारियों की बैठक में हिंदू गर्ल्स कॉलेज का प्रतिनिधित्व नहीं दिखा। हालांकि हिंदू संस्था के हिंदू कॉलेज का प्रतिनिधित्व अभी बरकरार है। गर्ल्स कॉलेज के प्रिंसिपल आरके गुप्ता ने पुष्टि की कॉलेज यूथ फेस्टिवल में भाग नहीं ले रहे।तैयारियों के बीच आज निकाला गया इंवेट का ड्रा : विद्यार्थियों के पसंदीदा कॉलेज आयोजन यूथ फेस्टिवल को लेकर कॉलेजों का बहु प्रतीक्षित ड्रा शनिवार को जारी हो गया। इसी के साथ कॉलेजों को सभी कोड़ नंबर अलाट किए गए। जिसके आधार पर वे विभिन्न इंवेट में अपनी प्रतिभागिता करेंगे। सोनीपत जोन का यूथ फेस्टिवल चार से छह नवंबर तक टीकाराम कन्या महाविद्यालय में आयोजित किया जाएगा। जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है। इस कड़ी में आयाेजन में भाग लेने वाले विभिन्न कॉलेजों के सांस्कृतिक प्रभारियों की बैठक हुई। कॉलेज प्राचार्या डॉ मोनिका वर्मा ने मीटिंग की अध्यक्षता की । संयोजक डॉ संतोष राठी ने यूथ फेस्टिवल से संबंधित जानकारी दी। जिसके बाद मीटिंग में सभी कॉलेजों को टीम- कोड व क्रम संख्या लॉट डालकर आवंटित की गई।


Source: Dainik Bhaskar October 20, 2019 03:22 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */