कोटा में एक युवक ने अपने घर में बाथरूम में सुसाइड कर लिया। युवक ने बाथरूम के एंगल से फांसी का फंदा लगाया। सुसाइड से पहले युवक ने मोबाइल में वीडियो ऑन करके रखा था। वीडियो में युवक फंदे से लटकता दिख रहा है।. परिवार का कहना है कि उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती उसे परेशान कर रुपयों की मांग कर रही थी। ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर उसने सुसाइड कर लिया। हादसा सोमवार दोपहर गुमानपुरा थाना क्षेत्र का है। आज पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया।युवक शादीशुदा था। पत्नी को उसके रिश्ते के बारे में नहीं पता था।पत्नी बोली- ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर पति ने सुसाइड कियागुमानपुरा थाने के एएसआई होशियार सिंह ने बताया- युवक बिरदीचंद (30) झालावाड़ का रहने वाला था। वर्तमान में कोटा में रह रहा था। युवक शादीशुदा था। परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। वीडियो और मोबाइल कॉल डिटेल्स की जांच की जाएगी। युवक गुमानपुरा के बोई मोहल्ले में रहता था।परिवार का कहना है कि हादसे के बाद मोबाइल से उसके प्रेम-प्रसंग के बारे में पता चला। उसका मोहल्ले में ही रहने वाली एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वो उससे रुपए की डिमांड करती थी। रुपए नहीं देने पर उसकी पत्नी और परिवार को उनके प्रेम प्रसंग के बारे में बताने की धमकी देती थी, इससे बिरदीचंद मानसिक तनाव में था।पत्नी बोली- पति के रिश्ते के बारे में पहले नहीं पता थामृतक की पत्नी छोटी ने बताया- पति के इस रिश्ते की जानकारी पहले नहीं थी। युवती लगातार पति को परेशान कर रही थी। सोमवार दोपहर करीब 12 बजे पति ने बाथरूम में फांसी लगा ली। बिरदीचंद ने 10 साल पहले कोर्ट मैरिज की थी और उसके चार बच्चे हैं। युवक मजदूरी करता था।
Source: NDTV December 30, 2025 14:45 UTC