यहां पर है टूटे रिश्तों का अनोखा संग्रहालय, रखे गए हैं प्रेमियों के अजीबोगरीब गिफ्ट - News Summed Up

यहां पर है टूटे रिश्तों का अनोखा संग्रहालय, रखे गए हैं प्रेमियों के अजीबोगरीब गिफ्ट


यहां पर है टूटे रिश्तों का अनोखा संग्रहालय, रखे गए हैं प्रेमियों के अजीबोगरीब गिफ्टबीजिंग,एजेंसी। चीन के हेइलोंगजियांग प्रांत की रहने वाली लियू यान ने एक अनोखा संग्रहालय खोला है, जहां आपको प्रेमियों के अजीबोगरीब सामान देखने को मिल जाएंगे। इस संग्रहालय का नाम म्यूजियम ऑफ ब्रोकन रिलेशनशिप यानी टूटे रिश्तों का संग्रहालय रखा गया है। इस संग्रहालय में ऐसा सामान रखा गया है, जो प्रेमियों ने अपने संबंध खत्म हो जाने के बाद भी संभाल कर रखे थे।लियू यान ने इस संग्रहालय को खोलने से पहले अलग-अलग सोशल नेटवकिर्ंग साइटों पर एक पोस्ट डाली थी और उन्होंने लोगों से उनके ब्रेकअप से जुड़े तमाम तरह के सामान मांगे थे। लियू यान के मुताबिक, सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने के बाद दुनिया भर से उन्हें हजारों कॉल आए। इस दौरान उन्होंने लोगों की अधूरी प्रेम कहानियां सुनी और उनमें से 50 लोगों से लगभग 100 ऐसे सामान मंगाए, जो खास और अनोखे थे।बताया जा रहा है कि यह संग्रहालय चीन में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। लोग इसको लेकर काफी उत्साहित हैं।लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Mangal Yadav


Source: Dainik Jagran May 08, 2019 09:04 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */