new zealand xi vs australia: स्मिथ की नाबाद पारी बेकार, न्यू जीलैंड ने जीता वर्ल्ड कप अभ्यास मैच - steve smith unbeaten innings wasted new zealand wins world cup practice match - News Summed Up

new zealand xi vs australia: स्मिथ की नाबाद पारी बेकार, न्यू जीलैंड ने जीता वर्ल्ड कप अभ्यास मैच - steve smith unbeaten innings wasted new zealand wins world cup practice match


विल यंग की 130 रन की शानदार पारी से न्यू जीलैंड एकादश ने बुधवार को वर्ल्ड कप के लिए अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया पर 7 विकेट से जीत हासिल की। मेहमान टीम ने 10 गेंद रहते 278 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया जिससे उसने ऑस्ट्रेलिया को 10 मैचों में पहली वनडे में शिकस्त दी, हालांकि इसे पूर्ण अंतरराष्ट्रीय नहीं माना जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ की नाबाद 89 रन की पारी भी बेकार चली गई।नए खिलाड़ी यंग न्यू जीलैंड की वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं हैं, वह 132 गेंद की पारी में 11 चौके और 2 छक्के जड़कर रन आउट हो गए। जॉर्ज वर्कर (56) और टॉम लाथम (नाबाद 69) ने भी रन जुटाए जिससे केन विलियमसन, मार्टिन गप्टिल और ट्रेंट बोल्ट की गैर मौजूदगी में न्यू जीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के 6 विकेट पर 277 रन के जवाब में 3 विकेट पर 283 रन बनाकर जीत हासिल की।ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने चोट के बाद वापसी की है और उन्होंने 5 ओवर में 14 रन देकर दो विकेट हासिल किए। इसके बाद उन्हें गेंदबाजी से हटा लिया गया। तीन महीने पहले स्टार्क की मांसपेशियों में चोट लग गई थी।इससे पहले पूर्व कप्तान स्मिथ की नाबाद 89 रन की पारी आकर्षण का केंद्र रही जिसमें 4 गगनचुंबी छक्के जड़े थे। गेंद से छेड़छाड़ के कारण एक साल का प्रतिबंध झेलने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी के बाद यह उनका दूसरा ही मैच था। वह तब क्रीज पर उतरे जब शॉन मार्श 28 रन पर थे।उस्मान ख्वाजा और ग्लेन मैक्सवेल भी अच्छी फॉर्म में हैं, उन्होंने क्रमश: 56 और 52 रन की पारी खेली। डेविड वॉर्नर इतना अच्छा नहीं कर सके और महज 6 गेंद खेलने के बाद पविलियन लौट गए। ऑस्ट्रेलिया ने 3 अनधिकृत मैचों में से पहला मैच एक विकेट से जीता था।


Source: Navbharat Times May 08, 2019 09:01 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */