Dainik Bhaskar Jun 15, 2019, 07:47 PM ISTसुबह से चटक धूप निकली, दोपहर में मौसम ने करवट बदलीभोपाल शहर में दो घंटे में 8.8 मिमी बारिश, अन्य क्षेत्रों में भी प्री-मानसून की बारिशराजस्थान में बारिश से मौसम में घुली ठंडक, तापमान 4 डिग्री तक गिराभोपाल/ जयपुर. पिछले दो दिनों में मौसम ने करवट बदली है। मध्यप्रदेश और राजस्थान के कई शहरों में दूसरे दिन शनिवार को भी तेज बारिश हुई। रविवार को भी ज्यादातर इलाकों में गरज और हवा के साथ प्री-मानसून की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने राजस्थान के कई जिलों में अलर्ट जारी किया है।मध्यप्रदेश के कई शहरों में बारिशशनिवार को भोपाल में दोपहर करीब 1.45 बजे एमपी नगर, अरेरा हिल्स, रोशनपुरा, न्यू मार्केट समेत भेल टाउनशिप के कुछ इलाकों में बारिश हुई। इसमें भोपाल शहर में 8.8, भोपाल में 5.7, मंडला 8.0 मिमी, 2.0 मिमी, सागर 3.0 और जबलपुर में 1.0 मिमी बारिश दर्ज की गई। इससे पहले शहर में सुबह से चटक धूप रही। सुबह 11.30 बजे पारा 35.2 डिग्री पर पहुंच गया था। उमस से लोग बेहाल थे।दोपहर बाद बादल छाए और बारिश होने लगी। मध्यप्रदेश के रतलाम, सतना, देपालपुर, राजगढ़, सहलाना, रहली, दमोह, बैतूल, टीकमगढ़, शिवपुरी, सिंगरौली समेत कई शहरों में तेज हवा के साथ बारिश हुई। मौसम वैज्ञानिक एके शुक्ला ने बताया कि अरब सागर से आ रही नमी के कारण प्रदेश में प्री-मानसून गतिविधियों में इजाफा हुआ है।राजस्थान: बारिश से गर्मी के तेवर नर्म, जयपुर समेत कई जिलों में बारिशराजस्थान में गर्मी के तेवर थोड़े कम हुए हैं। शनिवार को जयपुर, कोटा, अजमेर, बूंदी, बारां, भीलवाड़ा, सवाईमाधोपुर समेत कई शहरों में तेज बारिश हुई। इससे पहले शुक्रवार को भी प्रदेश में प्री-मानसून की बारिश हुई। कई जिलों में शुक्रवार रात मौसम बदला और हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग ने राजस्थान में 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने और धूल भरी आंधी के साथ बरसात की चेतावनी जारी की है।पूर्वी राजस्थान के अजमेर, बांसवाड़ा, भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, जयपुर, झुंझुंनूं, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर और पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, बीकानेर, चूझ, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, जेधपुर, नागौर, पाली व श्रीगंगानगर में पांच दिन यानी बुधवार तक धूल भरी आंधी और बादल गरजने की चेतावनी जारी की है।कई जिलों में रविवार से तीन दिनों तक सतर्क रहने की हिदायतअजमेर, डूंगरपुर, सिरोही, टोंक, उदयपुर में रविवार और सोमवार को सतर्क रहने की हिदायत दी है। अलवर, बारां, झालावाड़, कोटा, सवाईमाधोपुर में रविवार से यह चेतावनी है। करौली में मंगलवार को आंधी-बादल गरजने की चेतावनी है। जैसलमेर, जालौर, जोधपुर में रविवार, सोमवार, मंगलवार को और जोधपुर, नागौर, पाली, श्रीगंगानगर में रविवार से सोमवार को इस मौसम से सतर्क रहने की हिदायत दी गई है।शुक्रवार को बारिश से 4 डिग्री तक तापमान गिराशुक्रवार रात में अधिकांश शहरों के तापमान में चार डिग्री तक की गिरावट आई है। राज्य में शुक्रवार रात सात शहरों का तापमान 30 डिग्री से ऊपर रहा। शुक्रवार रात सबसे अधिक तापमान जोधपुर के फलौदी में 34.8 डिग्री रहा। सबसे कम तापमान राज्य के एकमात्र पर्वतीय स्थल माउंटआबू में 18.6 डिग्री रहा। माउंटआबू में तापमान 22 डिग्री से अधिक पहुंच गया था। राज्य में शुक्रवार को 47.8 डिग्री तापमान के साथ फलौदी सबसे गर्म स्थार रहा।
Source: Dainik Bhaskar June 15, 2019 08:53 UTC