पुलिस को गुप्त सूत्रों से खबर मिली थी की वहां कुछ लोग शराब के ठेके के पास ही अवैध रूप से शराब बेच रहे हैं. इस पर पुलिस टीम जब वहां पहुंची तो पुलिस ने शराब बेच रहे लोगों को शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया. लेकिन तभी वहां मौजूद कुछ लोग शराब की बोतलें फोड़ने लगे और पुलिस टीम के साथ मार पीट शुरू कर दी. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पुलिस एक लड़के को पकड़ कर पूछताछ कर रही है. गुरुग्राम में अवैध शराब बेचने वालों को पकड़ने गयी टीम पर हमला,शराब माफियाओं एसएचओ के सर पर शराब की बोतल मारी,कई पुलिसवालों की पिटाई pic.twitter.com/bzWFETD8Ty — Mukesh singh sengar (@mukeshmukeshs) June 15, 2019असम में हुए हादसों के बाद दिल्ली में जहरीली शराब की फैक्ट्री पर छापाघटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी के साथ गुरुग्राम का पूरा पुलिस बल रात में ही डीएलएफ फेज 3 थाने में इकट्ठा हो गया और इस मामले में कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी.
Source: NDTV June 15, 2019 08:48 UTC