मौसम / गर्मी से थोड़ी राहत, लेकिन तापमान बढ़ने की संभावना, 25 से नौतपा - News Summed Up

मौसम / गर्मी से थोड़ी राहत, लेकिन तापमान बढ़ने की संभावना, 25 से नौतपा


Dainik Bhaskar May 14, 2019, 08:37 PM ISTज्योतिष विज्ञान के मुताबिक 25 मई से नौतपा चलेगा जिस दौरान तेज धूप और गर्मी रहेगी।रायपुर. लगातार भीषण गर्मी से मंगलवार को थोड़ी राहत मिली। दोपहर में तापमान 42 डिग्री से कुछ ऊपर जाकर थम गया। बादलों के कारण छांव की भी स्थिति बनी रही। सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे चली गर्म हवा ने भी लोगों को परेशान किया।पूर्वोत्तर में चक्रवात के असर से पहुंचे बादलों के कारण यहां नमी थोड़ी बढ़ी। इस वजह से उमस भी महसूस हुई। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में गर्मी फिर बढ़ने की चेतावनी जारी की है। लालपुर मौसम केंद्र के अनुसार बिहार और झारखंड में उपरी हवा का चक्रवात बना हुआ, जिसका असर प्रदेशभर में है। इसके ठीक विपरीत, पश्चिम से गर्म और सूखी हवा पहुंच रही है। इसी वह से राजधानी में मंगलवार को उमस महसूस की गई। हवा में नमी का प्रतिशत सुबह 8.30 बजे 45 और शाम 5.30 बजे 24 दर्ज किया गया। हवा की रफ्तार 6 किमी प्रति घंटे की रही। पश्चिम की गरम हवा और उपरी चक्रवात की वजह से रायपुर में अगले 24 घंटे में लू जैसे हालात बने रहेंगे। पारा 43 डिग्री के करीब रहने की उम्मीद है। वहीं ज्योतिष विज्ञानियों की मानें तो 25 मई से नौतपा चलेगा जो अगले 9 दिन तक रहेगा। इस दौरान भारी गर्मी पड़ने की संभावना रहती है।


Source: Dainik Bhaskar May 14, 2019 15:00 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */