MK Stalin: डीएमके चीफ स्टालिन की चुनौती, '...तो राजनीति छोड़ेंगे मोदी?' - dmk chief stalin rubbishes rumors of being in contact of bjp - News Summed Up

MK Stalin: डीएमके चीफ स्टालिन की चुनौती, '...तो राजनीति छोड़ेंगे मोदी?' - dmk chief stalin rubbishes rumors of being in contact of bjp


DMK President MK Stalin in a statement: If Tamilisai & Modi prove I was in contact with BJP to form an alliance wit… https://t.co/RUdpxjMXe1 — ANI (@ANI) 1557835737000तमिलनाडु में लोकसभा चुनाव के परिणामों से पहले बीजेपी और डीएमके में जुबानी जंग शुरू हो गई है। बीजेपी की प्रदेश अध्यक्ष तमिलिसाई सौंदरराजन ने एक बयान देकर इस जंग को और तेज कर दिया है। मंगलवार को तमिलिसाई ने दावा किया कि चुनाव परिणामों के बाद गठबंधन के लिए डीएमके बीजेपी के संपर्क में है। इस पर अब स्टालिन ने तमिलिसाई को यह दावा साबित करने की चुनौती दी है।डीएमके चीफ एम.के. स्टालिन ने एक बयान जारी कर कहा, 'अगर तमिलिसाई और मोदी यह साबित कर दें कि मैंने गठबंधन के लिए बीजेपी से संपर्क किया है, तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा। अगर वे यह नहीं साबित कर पाए तो क्या मोदी और तमिलिसाई राजनीति छोड़ेंगे? मैं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के बयान की निंदा करता हूं।'बता दें कि मंगलवार को एक प्रेसवार्ता के दौरान तमिलनाडु बीजेपी की प्रदेश अध्यक्ष तमिलिसाई सौंदरराजन से पूछा गया था कि क्या गठबंधन को लेकर डीएमके बीजेपी के संपर्क में है। इस पर तमिलिसाई ने कहा, 'हां, यह सही है। वे एक व्यक्ति के जरिए बात कर रहे हैं।'उन्होंने आगे कहा, 'बीजेपी जीत के लिए पूरी तरह तैयार है। हर चुनावी पोल के नतीजों में बीजेपी जीतती दिख रही है। आप चाहे जहां जाओ, बीजेपी ही जीतती दिख रही है।'


Source: Navbharat Times May 14, 2019 14:52 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */