Dainik Bhaskar Jun 16, 2019, 06:07 PM ISTसर्वदलीय बैठक में मोदी ने कहा- इस बार नए सांसदों से मूल्यवान विचार मिलने की उम्मीदपार्टी लाइन तोड़कर तृणमूल-राकांपा समेत 6 दलों के नेता सर्वदलीय बैठक में पहुंचे17वीं लोकसभा का पहला सत्र 17 जून से शुरू होकर 26 जुलाई तक चलेगानई दिल्ली. संसद के बजट सत्र की शुरुआत से पहले मोदी सरकार ने रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई। इसके बाद संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया कि हमें सहयोगी और विपक्षी दलों से अहम सुझाव मिले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए सांसदों से मूल्यवान विचार मिलने की उम्मीद जताई है। उन्होंने लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसदों के बीच टीम भावना बनाए रखने के लिए 20 जून को बैठक भी बुलाई है। 17वीं लोकसभा का पहला सत्र 17 जून से शुरू होकर 26 जुलाई तक चलेगा।जोशी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने संसद में 19 जून को सभी दलों के प्रतिनिधियों की बैठक बुलाई है। सरकार की ओर से इसके लिए सभी पदों के प्रमुखों को पत्र भेजा गया है। बैठक में एक देश एक चुनाव और महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को लेकर चर्चा होगी।पार्टी लाइन तोड़कर 6 दलों के नेता शामिल हुएसर्वदलीय बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सपा नेता राम गोपाल यादव और थावरचंद गहलोत समेत कई बड़े नेता शामिल हुए। पार्टी लाइन को तोड़कर वायएसआरसीपी नेता वी विजयसाई रेड्डी, तृणमूल नेता डेरेक ओ ब्रॉयन, नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला, राकांपा की सुप्रिया सुले, अपना दल (सोनेलाल) से अनुप्रिया पटेल, आप से संजय सिंह और तेदेपा के नेता जयदेव गल्ला भी बैठक में पहुंचे।सोनिया और विपक्षी नेताओं से मिले थे जोशीइससे पहले प्रह्लाद जोशी ने यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद समेत कई विपक्षी नेताओं से मुलाकात की। एनडीए के पास 545 सीटों वाली लोकसभा में 353 सदस्य हैं, लेकिन 245 सीटों वाली राज्यसभा में सिर्फ 102 सदस्य हैं। इस बार के सत्र में आर्थिक सर्वेक्षण 4 जुलाई और बजट 5 जुलाई को पेश किया जाएगा।
Source: Dainik Bhaskar June 16, 2019 08:08 UTC