क्या मिलेगा? जियो गीगाफाइबर प्रिव्यू ऑफर में आपको 2.4 गीगाहर्ट्ज पर ऑपरेट करने वाला सिंगल बैंड वायरलैस राउटर मिलेगा। यानी यह कनेक्शन ऐसे वायरलेस मॉड्यूल के साथ काम नहीं कर पाएगा जो 5ghz पर ऑपरेट करते हैं। स्मार्टफोन, नोटबुक, कंप्यूटर, टेलीविजन समेत अधिकतर डिववाइसेज 5Ghz और 2.4Ghz बैंड को सपोर्ट करते हैं, लेकिन 5Ghz बैंड को बेहतर माना जाता है। ऑफर का रिफंडेबल डिपॉजिट घटाने के साथ कंपनी ने प्लान में मिलने वाली स्पीड को भी कम कर दिया गया है। बैंडविड्थ को 50Mbps से कम करके 100Mbps कर दिया गया है। इसके अलावा 4,500 रुपए और 2,500 रुपए के प्रिव्यू ऑफर में कोई फर्क नहीं है। दोनों में ही यूजर्स को महीने का 1,000 जीबी डाटा मिलेगा। ब्रॉडब्रैंड प्लान ने लेने तक दोनों ही प्रिव्यू प्लान हर महीने मुफ्त में रिन्यू हो जाएंगे। हालांकि दोनों ऑफर्स में डाटा और वैलिडिटी प्लान अलग होने की संभावना है।
Source: Dainik Bhaskar June 16, 2019 08:03 UTC