मध्यप्रदेश के रतलाम-झाबुआ संसदीय सीट से बीजेपी के उम्मीदवार जीएस डामोर ने विधानसभा चुनाव में विक्रांत भूरिया को हराया. हालांकि 16वीं लोकसभा के लिए हुए चुनाव में बीजेपी के दिलीप सिंह भूरिया ने यहां कमल खिलाया था, लेकिन उनके निधन के बाद यहां हुए उपचुनाव में एक बार फिर भूरिया ने इस सीट को कांग्रेस के खाते में डाल दिया. कांतिलाल भूरिया ने कहा कि डामोर भ्रष्टाचार से लिप्त हैं. बीजेपी को मेरे सामने कोई उम्मीदवार नहीं मिला इसलिए डामोर को टिकट दिया. भूरिया ने कहा कि जेवियर मेडा के निर्दलीय खड़ा होने से बेटे की हुई हार, अब सब साथ हैं, जयस भी साथ है.
Source: NDTV May 14, 2019 14:19 UTC