मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: CAA से पहली बार 14 शरणार्थियों को नागरिकता; SBI ने FD पर ब्याज बढ़ाया; शाह बोले- केजरीवाल को बेल मिलना स्पेशल ट्रीटमेंट - News Summed Up

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: CAA से पहली बार 14 शरणार्थियों को नागरिकता; SBI ने FD पर ब्याज बढ़ाया; शाह बोले- केजरीवाल को बेल मिलना स्पेशल ट्रीटमेंट


Hindi NewsNationalDainik Bhaskar News Headlines; CAA Citizenship Certificate | SBI FD Interest Rate Hikeमॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: CAA से पहली बार 14 शरणार्थियों को नागरिकता; SBI ने FD पर ब्याज बढ़ाया; शाह बोले- केजरीवाल को बेल मिलना स्पेशल ट्रीटमेंट20 घंटे पहले लेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटरकॉपी लिंकनमस्कार,कल की बड़ी खबर नागरिकता संशोधन कानून (CAA) से जुड़ी रही, इसके तहत पहली बार शरणार्थियों को नागरिकता मिली। एक खबर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की रही, जिसने FD पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं।लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर...प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी UP के लालगंज, जौनपुर, भदोही और प्रतापगढ़ में जनसभाएं करेंगे। दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान के साथ अमृतसर में रोड शो करेंगे। दिल्ली के स्कूलों में बम की अफवाह पर हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन चीन के दौरे पर जाएंगे। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और गुजरात टाइटंस के बीच IPL मुकाबला होगा।अब कल की बड़ी खबरें...1. CAA के तहत 14 लोगों को भारतीय नागरिकता मिली, गृह मंत्रालय ने सर्टिफिकेट सौंपाये तस्वीरें भारत की नागरिकता पाने वाले लोगों की हैं।नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के तहत पहली बार 14 लोगों को भारत की नागरिकता दी गई। केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने दिल्ली में इन लोगों को नागरिकता प्रमाण पत्र सौंपे। गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है। साथ ही उन्होंने भरोसा दिया कि CAA के तहत हर एक शरणार्थी को नागरिकता दी जाएगी।क्या है CAA: केंद्र सरकार ने 11 मार्च 2024 को देशभर में CAA लागू किया था। जिसके तहत 31 दिसंबर 2014 से पहले पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए गैर- मुस्लिम शरणार्थियों को नागरिकता देने का प्रावधान है। 2016 में नागरिकता संशोधन बिल (CAB) पेश किया गया था। दिसंबर 2019 में राज्यसभा और लोकसभा से इससे जुड़ा बिल पास हुआ था।पूरी खबर यहां पढ़ें...2. मोदी बोले- कांग्रेस धर्म के आधार पर बजट बांटना चाहती है; राहुल ने ओडिशा में संविधान की कॉपी लहराईप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के डिंडोरी (नासिक) में जनसभा की। उन्होंने कहा, 'हमने कभी किसी का धर्म नहीं देखा। सबको योजनाओं का लाभ दिया। कांग्रेस की सोच है कि देश की सरकारें जितना बजट बनाती हैं, उसका 15% सिर्फ अल्पसंख्यक पर खर्च हो, यानी धर्म के आधार पर बजट का भी बंटवारा।'पूरी खबर यहां पढ़ें...वहीं, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ओडिशा के बलांगीर में कहा, 'भाजपा के नेता कहते हैं, अगर वे लोकसभा का चुनाव जीतते हैं तो इस किताब (संविधान) को फाड़ कर फेंक देंगे। हिंदुस्तान के गरीबों, पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों को जो भी दिया है वह इसी संविधान ने दिया है।'पूरी खबर यहां पढ़ें...6. SBI ने FD की ब्याज दरें 0.75% तक बढ़ाईं, 180 से 210 दिन तक की FD पर 6% रिटर्न मिलेगास्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में इजाफा किया है। SBI ने 46 दिन से 179 दिन तक की FD की ब्याज दर 4.75% से बढ़ाकर 5.50% कर दी है। वहीं 180 दिन से 210 दिन तक की FD पर अब 5.75% की बजाय 6% ब्याज मिलेगा। इसी तरह 211 दिन से 1 साल से कम समय की FD पर अब 6% की जगह 6.25% ब्याज मिलेगा। नई ब्याज दरें 15 मई से लागू हो चुकी हैं।FD से मिलने ब्याज पर देना होता है टैक्स: FD से मिलने वाला ब्याज पूरी तरह से टैक्सेबल होता है। यह आपकी एनुअल इनकम में जुड़ता है। चूंकि FD पर मिले इंटरेस्ट इनकम को 'इनकम फ्रॉम अदर सोर्सेज' माना जाता है, इसलिए इसे टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स या TDS के तहत चार्ज किया जाता है। जब बैंक आपकी ब्याज आय को आपके अकाउंट में जमा करता है, तो उसी समय TDS काट लिया जाता है।पूरी खबर यहां पढ़ें...7. झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम अरेस्ट, PS के नौकर के पास 35 करोड़ कैश मिले थेED ने झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को 7 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। उनके PS के नौकर के घर से 35 करोड़ रुपए कैश मिले थे। मामला टेंडर कमीशन घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग का है। आलमगीर को आज PMLA कोर्ट में पेश किया जाएगा।मनी लॉन्ड्रिंग केस में दूसरी गिरफ्तारी: आलमगीर आलम झारखंड की महागठबंधन सरकार में कांग्रेस के कोटे से मंत्री हैं। वह पाकुड़ विधानसभा से चार बार विधायक चुने जा चुके हैं। झारखंड के पूर्व CM हेमंत सोरेन भी मनी लॉन्ड्रिंग के एक अन्य मामले में ED की गिरफ्त में हैं।पूरी खबर यहां पढ़ें...8.


Source: Dainik Bhaskar May 16, 2024 01:37 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...