मां की आंखों के सामने12 वर्षीय बेटे को मारी टक्कर: सिर में चोट लगने से मौत, किराना सामान लेने जा रहा था बालक - Bhind News - News Summed Up

मां की आंखों के सामने12 वर्षीय बेटे को मारी टक्कर: सिर में चोट लगने से मौत, किराना सामान लेने जा रहा था बालक - Bhind News


भिंड के उमरी थाना क्षेत्र में एक 12 वर्षीय बालक को एक बोलेरो वाहन चालक ने टक्कर मार दी। वाहन चालक तेज रफ्तार से भाग निकला। बालक को जिला अस्पताल उपचार के लिए लाया गया जहां उसकी मौत हो गई। यह घटना बुधवार देर शाम की है।. जानकारी के मुताबिक उमरी के पांडरी रो पर रहने वाले आंशु पुत्र इंदल जाटव उम्र 12 साल अपने घर से किराने की दुकान पर सामान लेने जा रहा था। घर से सौ कदम दूरी पर पहुंचा था तभी पीछे से आए आई तेज रफ्तार बोलेरो कार ने टक्कर मार दी। तभी मां अनीतादेवी घर बाहर थी उसकी आंखों के सामने बोलेरो चालक टक्कर देकर भाग गया।मां ने दौड़कर बेटे को उठाया उसके सिर में गंभीर चोट आई थी जब परिवार जन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है। इसके बाद उमरी थाना पुलिस को अस्पताल चौकी से सूचना दी गई। पुलिस ने शव का पीएम कराया। पुलिस वाहन चालक की तलाश में जुटी है।


Source: Dainik Bhaskar May 16, 2024 00:20 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...