भिंड के उमरी थाना क्षेत्र में एक 12 वर्षीय बालक को एक बोलेरो वाहन चालक ने टक्कर मार दी। वाहन चालक तेज रफ्तार से भाग निकला। बालक को जिला अस्पताल उपचार के लिए लाया गया जहां उसकी मौत हो गई। यह घटना बुधवार देर शाम की है।. जानकारी के मुताबिक उमरी के पांडरी रो पर रहने वाले आंशु पुत्र इंदल जाटव उम्र 12 साल अपने घर से किराने की दुकान पर सामान लेने जा रहा था। घर से सौ कदम दूरी पर पहुंचा था तभी पीछे से आए आई तेज रफ्तार बोलेरो कार ने टक्कर मार दी। तभी मां अनीतादेवी घर बाहर थी उसकी आंखों के सामने बोलेरो चालक टक्कर देकर भाग गया।मां ने दौड़कर बेटे को उठाया उसके सिर में गंभीर चोट आई थी जब परिवार जन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है। इसके बाद उमरी थाना पुलिस को अस्पताल चौकी से सूचना दी गई। पुलिस ने शव का पीएम कराया। पुलिस वाहन चालक की तलाश में जुटी है।
Source: Dainik Bhaskar May 16, 2024 00:20 UTC