मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: 20 साल में 11 CM देख चुके उत्तराखंड में आज चुनावी रण, सबसे छोटे राज्य गोवा में सबसे बड़ी लड़ाई - News Summed Up

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: 20 साल में 11 CM देख चुके उत्तराखंड में आज चुनावी रण, सबसे छोटे राज्य गोवा में सबसे बड़ी लड़ाई


उत्तराखंड-गोवा में आज वोटिंग, यूपी में आजम खान के सियासी कद की परीक्षाआज गोवा और उत्तराखंड के अलावा यूपी की 55 सीटों पर वोटिंग होगी। यूपी चुनाव में आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला का कद इस चुनाव से तय होगा। सबसे छोटे राज्य गोवा चुनाव में BJP-कांग्रेस की लड़ाई में तृणमूल और आम आदमी पार्टी की एंट्री ने मुकाबला कड़ा कर दिया है। उधर, उत्तराखंड चुनाव में पुष्कर सिंह धामी की यह पहली परीक्षा है। यहां 20 साल में 11 CM रह चुके हैं।2. IPL की नीलामी खत्म, सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन को मिले 30 लाखदो दिन चला IPL का मेगा ऑक्शन खत्म हो गया है। इस दौरान 203 खिलाड़ियों की नीलामी हुई। इनमें सबसे ज्यादा कीमत ईशान किशन को मिली। उन्हें 15.25 करोड़ रुपए में मुंबई ने खरीदा। दूसरे दिन के ऑक्शन में लियाम लिविंगस्टन सबसे महंगे बिके। उनके लिए पंजाब किंग्स ने 11.50 करोड़ रुपए चुकाए। सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन को मुंबई ने 30 लाख में खरीदा।पढ़ें पूरी खबर...3. मारुति तैयार कर रही टाटा से सस्ती इलेक्ट्रिक SUV, 500KM की रेंज होगीइलेक्ट्रिक व्हीकल के मामले में दूसरी कंपनियों से पिछड़ रही देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी बड़ा धमाका करने वाली है। यह कंपनी टोयोटा के साथ मिलकर ग्लोबल मिडसाइज इलेक्ट्रिक SUV बना रही हैं। ये SUV भारतीय बाजार में मौजूद EV से ज्यादा पावरफुल और सस्ती होगी। इसकी ड्राइविंग रेंज 400 से 500 किमी तक होगी।पढ़ें पूरी खबर...4. हिजाब विवाद के बीच कॉमन ड्रेस कोड के लिए याचिका, नागा साधुओं का जिक्रअगर नागा साधु कॉलेज में एडमिशन ले लें और धर्म का हवाला देकर बिना कपड़ों के क्लास में आ जाएं, तो क्या होगा? यह सवाल एक लॉ स्टूडेंट निखिल उपाध्याय का है। हिजाब विवाद के बीच उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में यह दलील देकर स्कूल-कॉलेजों में एक ड्रेस कोड लागू करने की मांग की है। निखिल ने ड्रेस कोड को सांप्रदायिकता का खतरा कम करने के लिए जरूरी बताया है।पढ़ें पूरी खबर...5.


Source: Dainik Bhaskar February 14, 2022 04:42 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */