मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: शुभांशु शुक्ला ISS के लिए रवाना; CBSE 10वीं की परीक्षा अब 2 बार होगी; ईरान ने माना- परमाणु ठिकानों को नुकसान पहुंचा - News Summed Up

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: शुभांशु शुक्ला ISS के लिए रवाना; CBSE 10वीं की परीक्षा अब 2 बार होगी; ईरान ने माना- परमाणु ठिकानों को नुकसान पहुंचा


Hindi NewsNationalDainik Bhaskar Morning News Brief; Iran Nuclear Program | Himachal Pradesh Cloudburstमॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: शुभांशु शुक्ला ISS के लिए रवाना; CBSE 10वीं की परीक्षा अब 2 बार होगी; ईरान ने माना- परमाणु ठिकानों को नुकसान पहुंचा2 दिन पहले लेखक: शुभांक शुक्ला, न्यूज ब्रीफ एडिटरकॉपी लिंकनमस्कार,कल की बड़ी खबर भारतीय एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला से जुड़ी रही। वे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) के लिए रवाना हो गए हैं। दूसरी बड़ी खबर ईरान-इजराइल को लेकर रही। ईरान ने पहली बार माना कि उसके परमाणु ठिकानों को भारी नुकसान पहुंचा है।सिर्फ मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में...⏰ आज का प्रमुख इवेंट, जिस पर रहेगी नजर...चीन में शंघाई कोऑपरेशन (SCO) की बैठक का दूसरा दिन। भारत की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हिस्सा लेंगे।📰 कल की बड़ी खबरें...1. CBSE 10वीं की परीक्षा 2026 से 2 बार होगी; पहली परीक्षा कम्‍पल्‍सरी, दूसरी ऑप्शनलसेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) 10वीं के स्टूडेंट 2026 से साल में 2 बार एग्जाम देंगे। नए परीक्षा पैटर्न के मुताबिक, पहली परीक्षा सभी छात्रों के लिए जरूरी होगी और दूसरी ऑप्शनल। पहली परीक्षा फरवरी और दूसरी मई में होगी। नतीजे अप्रैल और जून में जारी किए जाएंगे। इसके साथ ही सप्लीमेंट्री एग्जाम खत्म कर दिए गए हैं। 12वीं बोर्ड पर अभी यह फैसला लागू नहीं होगा।नए एग्‍जाम पैटर्न की 3 अहम बातेंदूसरी परीक्षा यानी ऑप्शनल एग्जाम में छात्रों को साइंस, मैथमेटिक्स, सोशल साइंस और लैंग्वेजेस में से किन्हीं 3 सब्जेक्ट में अपनी परफॉर्मेंस सुधारने की इजाजत दी जाएगी।विंटर बाउंड स्कूलों (सर्दियों में बंद रहने वाले स्कूल) के छात्रों को दोनों परीक्षाओं में से किसी में भी बैठने की इजाजत होगी।अगर कोई छात्र पहली परीक्षा में 3 या अधिक सब्‍जेक्‍ट्स में शामिल नहीं हुआ है, तो उसे दूसरी परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।पढ़ें पूरी खबर...3. नेतन्याहू बोले- ट्रम्प को फरवरी में हमले का प्लान बताया; ईरान बोला- परमाणु ठिकानों को नुकसान पहुंचाट्रम्प ने नाटो सम्मेलन में मीडिया से बातचीत की। दूसरी तस्वीर ईरानी फोर्डो न्यूक्लियर साइट की सैटेलाइट इमेज है, जहां अमेरिकी हमले के बाद गड्ढे दिखाई दिए।इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि उन्होंने फरवरी में ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को ईरान पर हमले का प्लान बता दिया था। उन्होंने कहा, 'मैंने हमले के दो प्लान शेयर किए थे। एक अमेरिका के साथ और दूसरा अमेरिका के बिना। मैंने साथ देने या न देने का फैसला ट्रम्प पर छोड़ा था।'ट्रम्प बोले- ईरान 12 दिनों में नर्क से गुजरा: अमेरिकी हमले में ईरान के परमाणु ठिकानों को भारी नुकसान पहुंचा है। ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल बघाई ने इसकी पुष्टि की है। पहले ईरान इस बात से इनकार कर रहा था।नीदरलैंड में नाटो समिट में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा;-12 दिनों के दौरान ईरान नर्क से गुजरा, जिसके कारण उसे परमाणु हथियार बनाने की इच्छा छोड़नी पड़ी। अगर ईरान ने फिर से न्यूक्लियर प्रोग्राम शुरू किया तो हम फिर हमला करेंगे।सीजफायर के बाद के अहम अपडेट्स...ट्रम्प ने बताया कि ईरान ने कतर में अमेरिकी एयर बेस पर 14 मिसाइलें दागी थीं। ऑपरेशन सिंधु के तहत ईरान से 3154 भारतीय देश लाए जा चुके हैं। इजराइल परमाणु ऊर्जा आयोग ने कहा कि फोर्डो साइट अब इस्तेमाल करने लायक नहीं रही। ईरान ने जंग के दौरान समर्थन के लिए भारत का आभार जताया।पढ़ें पूरी खबर...4. सोनम-राज ने कबूला, हम प्यार करते हैं, इंदौर में सोनम की अवैध पिस्टल बरामदशिलॉन्ग पुलिस ने सबूत मिटाने के आरोप में लोकेंद्र सिंह तोमर, शिलोम जेम्स और बलवीर अहिरवार को पकड़ा है।राजा रघुवंशी के मर्डर की आरोपी सोनम और राज कुशवाह ने पहली बार रिलेशन में होने की बात कही है। शिलॉन्ग एसपी विवेक स्येम ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि दोनों ने पहले ही अपराध स्वीकार कर लिया है, हमारे पास सबूत हैं।सोनम की अवैध पिस्टल बरामद: इंदौर में शिलॉन्ग SIT ने 50 हजार रुपए कैश समेत सोनम की अवैध पिस्टल बरामद की है। ये सारी चीजें सोनम के बैग में थीं। राजा रघुवंशी की हत्या 23 मई को मेघालय के सोहरा के वाइसाडेम में की गई थी। इस केस में मुख्य आरोपी सोनम, राज कुशवाह समेत 8 आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।पढ़ें पूरी खबर...5. कुल्लू में 3 जगह बादल फटा, धर्मशाला में 15-20 मजदूर बाढ़ में बहे, 2 शव बरामदहिमाचल प्रदेश के कुल्लू में 3 जगह सैंज घाटी, मणिकर्ण के ब्रह्मगंगा, गड़सा घाटी के शिलागढ़ में बादल फटा। इसकी वजह से कई जगह बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। जीवा नाला में बाप-बेटी समेत 3 लोग बह गए।। वहीं, उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक कार नहर में गिर गई, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई। धर्मशाला के खनियारा इलाके में इंदिरा प्रियदर्शनी हाइड्रल प्रोजेक्ट में काम करने वाले 15-20 मजदूर मनुणी खड्ड (नदी) में बह गए। अब तक दो मजदूरों के शव मिले हैं।हल्द्वानी में 4 लोगों की मौत: ​​​​​​उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में धारचुला-लिपुलेख रोड पर लैंडस्लाइड हुआ। इसके कारण आदिकैलाश रोड बंद हो गया। दोनों तरफ वाहन फंसे हुए हैं। हल्द्वानी में एक कार नहर में गिर गई। कार सवार 7 लोगों में से 4 की मौत हो गई। इनमें तीन दिन का बच्चा भी शामिल है।पढ़ें पूरी खबर...6.


Source: Dainik Bhaskar June 26, 2025 11:20 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */