ब्रिटिश अरबपति रिचर्ड ब्रैन्सन की 60 मिनट की स्पेस वॉयेजब्रिटिश अरबपति और वर्जिन ग्रुप के फाउंडर रिचर्ड ब्रैन्सन ने रविवार को इतिहास रच दिया। वे वर्जिन गैलेक्टिक रॉकेट प्लेन से 60 मिनट की अंतरिक्ष यात्रा करके लौटे। लैंडिंग के साथ ही ब्रैन्सन ने कहा, 'यह जिंदगी का यादगार अनुभव है। वर्जिन गैलेक्टिक पर 17 साल से काम कर रही हमारी बेहतरीन टीम को बधाई। इतने लंबे वक्त तक उनकी बेहद कड़ी मेहनत से ही हम यहां तक पहुंच सके।'पढ़िए पूरी खबर..2. ब्रैन्सन के साथ भारतीय मूल की सिरिशा भी अंतरिक्ष में पहुंचींआंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के चिराला में जन्मीं सिरिशा बांदला न्यू मैक्सिको के स्पेस स्टेशन से अंतरिक्ष की ओर रवाना हुईं। इसी के साथ वे अंतरिक्ष का सफर करने वाली भारत में जन्मीं दूसरी महिला बन गईं। इससे पहले हरियाणा में जन्म लेने वाली कल्पना चावला ने अंतरिक्ष की उड़ान भरी थी। इनके अलावा स्क्वाड्रन लीडर राकेश शर्मा और भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स भी अंतरिक्ष की यात्रा कर चुके हैं।पढ़िए पूरी खबर..3. मध्य प्रदेश में पबजी और फ्री फायर की लत में छात्र की हत्यामध्य प्रदेश में पबजी और फ्री फायर गेम की लत एक छात्र की हत्या की वजह बन गई। उज्जैन के नागदा के युवक ने गेम के टॉपअप के लिए पड़ोसी युवक से 5 हजार रुपए उधार लिए थे। जब रुपए नहीं लौटा सका तो पड़ोसी से झगड़ा हो गया। मामला इतना बढ़ा कि पड़ोसी ने उसका अपहरण किया और गला दबाकर हत्या कर दी। उसका क्षत-विक्षत शव शनिवार को मिला था। पुलिस ने रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।पढ़िए पूरी खबर..5. दिल्ली में अनलॉक 7; 50% क्षमता से खुल सकेंगे ट्रेनिंग सेंटरदिल्ली में रविवार को अनलॉक-7 की गाइडलाइन जारी की गई। इसमें 50% क्षमता के साथ सभी तरह के ट्रेनिंग सेंटर खोलने की छूट दी गई है। अब स्कूल, कॉलेज, स्किल डेवलपमेंट समेत पुलिस और आर्मी की ट्रेनिंग देने वाले सेंटर्स को अनुमति लेने की जरूरत नहीं होगी। इनके अलावा अकादमिक प्रोग्राम के तहत होने वाली गैदरिंग की अनुमति भी दी गई है। इसमें स्कूल-कॉलेज से जुड़ी मीटिंग शामिल है।पढ़िए पूरी खबर..6. आ रहा है सोलर स्टॉर्म, कमजोर पड़ सकते हैं मोबाइल सिग्नलएक शक्तिशाली सोलर तूफान बहुत तेजी से धरती की तरफ बढ़ रहा है। इसकी रफ्तार 1.6 मिलियन (16 लाख) किलोमीटर प्रति घंटा है। US स्पेस एजेंसी NASA का कहना है कि इसकी रफ्तार बढ़ भी सकती है। तूफान धरती से सोमवार को किसी भी समय टकरा सकता है। धरती के मैग्नेटिक फील्ड पर इसका गहरा असर पड़ सकता है। इससे GPS और मोबाइल फोन के सिग्नल कमजोर पड़ सकते हैं।पढ़िए पूरी खबर..7.
Source: Dainik Bhaskar July 12, 2021 01:07 UTC