Hindi NewsLocalMpHoshangabadIn Hoshangabad Today, Only 8 Centers Will Receive Vaccine And Second Dose Of Coveshield At One Center, There Will Be A Shortage For The Next Two Days. वैक्सीनेशन की किल्लत: होशंगाबाद में आज सिर्फ 8 केंद्र पर काेवैक्सीन और एक केंद्र पर कोवीशील्ड का दूसरा डोज, अगले दो दिन रहेगी किल्लतहोशंगाबाद 12 घंटे पहलेकॉपी लिंकवैक्सीनेशन केंंद्र पर इस तरह लग रही भीड़।मप्र में वैक्सीनेशन की किल्लत का असर 12 जुलाई सोमवार को होशंगाबाद जिले में होने वाले वैक्सीनेशन पर पड़ा है। सोमवार को जिले में केवल 9 केंद्रों पर वैक्सीनेशन होगा। जिनमें से 8 केंद्र पर कोवैक्सीन और एक मात्र केंद्र ग्राम पंचायत आरी में कोवीशील्ड वैक्सीन के दूसरा डोज 250 लोगों को लगेगा। सभी 9 केंद्रों पर वैक्सीन का दूसरा डोज लगेगा।मप्र में कोविड वैक्सीनेशन की किल्लत खत्म नहीं हो रही है। वैक्सीनेशन का अभियान की गति थम सी गई है। होशंगाबाद सहित प्रदेशभर में इसका असर पड़ रहा है। सोमवार को 08 केन्द्रों पर कोवैक्सीन का दूसरा व 1 केंद्र पर कोवीशील्ड का दूसरा डोज लगाया जाएगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. नलिनी गौड़ ने बताया जिन्हें कोवैक्सीन का पहला डोज लगे हुए 28 दिन हो चुके हैं, उन्हें लगाया जाएगा। इसी तरह बाबई ब्लॉक के ग्राम पंचायत भवन आरी में कोवीशील्ड का दूसरा डोज लगेगा।इन केंद्रों पर लगेगा कोवैक्सीन का दूसरा डोज-शासकीय कन्या स्कूल होशंगाबाद में 400-शासकीय उत्कृष्ट स्कूल बाबई में 250-सेंट कॉन्वेंट स्कूल इटारसी में 450-शासकीय टैगोर स्कूल बनखेड़ी में 150-केंंट स्कूल पचमढ़ी में 100-आरएनए स्कूल पिपरिया में 300,-एसजेएल स्कूल सोहागपुर में 150- शासकीय उत्कृष्ट स्कूल सिवनीमालवा में 200
Source: Dainik Bhaskar July 12, 2021 00:56 UTC