Hindi NewsNationalDainik Bhaskar News Headlines 18 November India Latest News Todayमॉर्निंग न्यूज पॉडकास्ट: जीत से शुरू हुआ क्रिकेट में रोहित युग, 19 को सेना को स्वदेशी हेलिकॉप्टर सौंपेंगे PM मोदीनमस्कार,आज गुरुवार है, तारीख 17 नवंबर; कार्तिक मास, शुक्ल पक्ष, त्रयोदशी तिथि।सबसे पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर होगी नजर1. दिल्ली दंगा मामले में फेसबुक के अधिकारी होंगे दिल्ली विधानसभा की कमेटी के सामने पेशअब कल की प्रमुख खबरें, जो आपको अपडेट रखेंगी1. रोहित की कप्तानी पहले ही मैच में निखरी, टी20 में जीत से की शुरुआतन्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी का आगाज 5 विकेट के साथ जीत से किया है। कीवी टीम से मिले 165 रन के टारगेट को रोहित एंड कंपनी ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।पढ़िए पूरी खबर..2. भारतीय सेना को मिलेगा दुनिया का सबसे हल्का स्वदेशी हेलिकॉप्टरप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के झांसी में 19 नवंबर को इसे वायु सेना को सौंपेंगे। इसके अलावा सेना को ड्रोन और एडवांस इलेक्टॉनिक वॉरफेयर सूट भी दिए जाएंगे। इस हेलिकॉप्टर को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने बनाया है।पढ़िए पूरी खबर...3. कुलगाम में सेना ने 2 एनकाउंटर में मार गिराए 5 आतंकवादीजम्मू-कश्मीर के कुलगाम में भारतीय सेना ने अलग-अलग दो एनकाउंटर में 5 आतंकियों को मार गिराया, जिनमें सुरक्षाबलों पर हमला करने के लिए कुख्यात हो चुके TRF का स्थानीय कमांडर सिकंदर लोन भी शामिल है।पढ़िए पूरी खबर..5.
Source: Dainik Bhaskar November 18, 2021 02:13 UTC