Hindi NewsLocalRajasthanSriganganagarMade Objectionable Video Of Person, Took 1 Lakh Cash, Was Demanding 4 Lakh More, Three Women Arrestedमहिला ब्लैकमेलर पकड़ाई: व्यक्ति का आपत्तिजनक वीडियाे बनाया, 1 लाख नकद लिए, 4 लाख और मांग रही थीं, तीन महिलाएं गिरफ्तारश्रीगंगानगर एक दिन पहलेकॉपी लिंकश्रीगंगानगर. ब्लैकमेलिंग के आरोप में गिरफ्तार तीनों महिलाएं।जिला पुलिस ने तीन महिलाओं काे गिरफ्तार कर नाजायज शारीरिक संबंध बनाने का नाटक कर ब्लैकमेल करने के गिराेह का पर्दाफाश किया है। इस संबंध में पुलिस ने पीड़ित की रिपाेर्ट पर मंगलवार रात काे ही मुकदमा दर्ज किया था। गिरफ्तार की गई तीनाें महिलाएं ग्रामीण क्षेत्र की हैं। इन्हाेंने पुरानी आबादी में कमरा किराए पर ले रखा था।आराेपी महिलाओं के साथ तीन युवक भी इस गैंग के सदस्य हैं। वे अभी हाथ नहीं आए हैं। उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि पुरानी आबादी एसएचओ कश्यपसिंह राघव ने दाैलतपुरा निवासी 40 वर्षीय आरोपिया वीरपालकौर पत्नी बाबूसिंह जटसिख, संगतपुरा व हाल सुखवंत सिनेमा के निकट सुरेंद्र छींपा के मकान में किराए पर रह रही 38 वर्षीय हरजीतकौर पत्नी धर्मवीर मजबी सिख व दाैलतपुरा निवासी 36 वर्षीय केशर पत्नी जेठाराम मेघवाल को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार महिलाओं से आरोपियों की गैंग में शामिल अन्य आराेपियाें के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। तीनाें महिलाओं काे गुरुवार दाेपहर बाद अदालत में पेश किया जाएगा। इस संबंध में हनुमानगढ़ जंक्शन निवासी पीड़ित ने 16 नवंबर काे थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था।जांच अधिकारी एसएचओ ने बताया कि प्रारंभिक ताैर पर छानबीन करने पर सामने अाया है कि वीरपालकाैर और केशरदेवी एक ही गांव दाैलतपुरा से हैं। इसलिए पुरानी जान-पहचान थी।केशर और सुंदरपुरा निवासी हरजीतकाैर में पुरानी दाेस्ती के कारण इन तीनाें की गैंग बनी। हरजीतकाैर ने सुखवंत सिनेमा के निकट यह कमरा एक माह पहले ही किराए पर लिया था। वह राेज सुबह गांव से गंगानगर आती और शाम काे वापस चली जाती। गांव और परिवार में उसने बता रखा था कि वह गंगानगर में एक शाेरूम में नाैकरी करती है और ड्यूटी पर जाती है।वीरपालकाैर एक पैर से अपाहिज, पति भी मानसिक बीमार, तीनाें बाल बच्चाें वाली महिलाएं : पुलिस की ओर से किए गए अनुसंधान में सामने आया है कि वीरपालकाैर एक पैर से कमजाेर है और इस विकलांगता के कारण उसकी शादी भी एक मानसिक कमजाेर व्यक्ति से की गई। वह काफी समय से पति से अलग रह रही है। तीनाें महिलाओँ के बच्चे भी हैं जाे दाैलतपुरा और सुंदरपुरा गांव में ही पढ़ते हैं।
Source: Dainik Bhaskar November 18, 2021 01:12 UTC