मॉर्निंग न्यूज पॉडकास्ट: एक और हार ने बिगाड़ी टीम इंडिया की चाल, विवाद के बाद सब्यसाची ने वापस लिया मंगलसूत्र का ऐड - News Summed Up

मॉर्निंग न्यूज पॉडकास्ट: एक और हार ने बिगाड़ी टीम इंडिया की चाल, विवाद के बाद सब्यसाची ने वापस लिया मंगलसूत्र का ऐड


वर्ल्ड कप में भारत की दूसरी हार, सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किलटी20 वर्ल्ड कप में भारत को लगातार दूसरी हार मिली है। पाकिस्तान के बाद न्यूजीलैंड ने भी टीम इंडिया को हरा दिया। टॉस हारने के बाद पहले खेलते हुए टीम इंडिया के बल्लेबाज 20 ओवर में सिर्फ 110 रन बना पाए। रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए। 111 रनों के टारगेट को न्यूजीलैंड ने आसानी के साथ 14.3 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया।पढ़ें पूरी खबर...2. यूरोप से लौटकर 40 जिलों के DM से मिलेंगे PM मोदीत्योहारी सीजन में बाजारों में निकली भीड़ और कई राज्यों में कोरोना के मामलों में दोबारा बढ़ोतरी ने केंद्र सरकार को चिंता में डाल दिया है। यूरोप दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लौटते ही छह राज्यों के मुख्यमंत्रियों और 40 जिलों के DM के साथ बैठक करने का फैसला लिया है। यह बैठक 3 नवंबर को होगी। इसमें वैक्सीनेशन की धीमी दर को लेकर सवाल-जवाब किए जाएंगे।पढ़ें पूरी खबर...3. 25 हजार करोड़ में स्मार्ट बनेगी अयोध्या, विजन-2047 तैयारअयोध्या में तीन दिन बाद 5वां दीपोत्सव होगा। इस दिन 25 साल बाद की अयोध्या का विजन डॉक्यूमेंट सामने आएगा। इसे विजन 2047 नाम दिया गया है। अयोध्या के विकास के इस ब्लूप्रिंट में 25 हजार करोड़ रुपये के 325 प्रोजेक्ट्स शामिल हैं। ये राम नगरी को हेरिटेज और वर्ल्ड क्लास स्मार्ट लुक देंगे। इस प्रोजेक्ट का मकसद अयोध्या को देश का सबसे दिव्य और भव्य शहर बनाना है।पढ़ें पूरी खबर...4. सब्यसाची ने मंगलसूत्र का ऐड हटाया, MP के गृहमंत्री ने दी थी FIR की चेतावनी​​​​​​​डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के डिजाइन किए मंगलसूत्र के ऐड पर विवाद हो गया है। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने चेतावनी दी थी कि अगर यह 24 घंटे में विज्ञापन नहीं हटाया गया तो FIR दर्ज की जाएगी। सब्यसाची ने 4 दिन पहले एक ज्वेलरी कलेक्शन सेट लॉन्च किया था। इसी में 'द रॉयल बंगाल मंगलसूत्र 1.2' भी शामिल है। विवाद के बाद सब्यसाची ने विज्ञापन वापस ले लिया है।​​​​​​​पढ़ें पूरी खबर...6.


Source: Dainik Bhaskar November 01, 2021 05:11 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */