मानसून सत्र से पहले PM के बयान पर बोले कपिल सिब्बल- पूरा देश जवानों के साथ, लेकिन आपकी नीतियों...PM से लेकर CJI तक की चीनी जासूसी की खबर पर कांग्रेस के सवाल- क्या सरकार को पहले से पता था? Parliament Monsoon Session Live Updates: कल तीन बजे तक के लिए लोकसभा स्थगितओवैसी ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकारी बिल पास कराने के लिए मानसून सत्र थोड़ी न है. उन्होंने कहा कि 'पीएम चीन का नाम लेने से क्यों डर रहे है? उन्होंने कहा कि 'सरकार को चीन के मामले पर माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार ने गलत लॉकडाउन किया और देश के हालात के लिए पीएम जिम्मेदार हैं, उन्होंने कहा था कि हम 18 दिनों में इसे खत्म कर लेंगे.
Source: NDTV September 14, 2020 09:16 UTC