Hindi NewsLocalPunjabJalandharGirlfriend, The Bride And Groom Promised To Marry Me And Got Married To Someone Else. Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपमैरिज पैलेस में हंगामा: गर्लफ्रेंड बोली-दूल्हे ने मुझसे संबंध बना शादी का वादा किया और अब किसी दूसरे से रचा ली शादीशादी समारोह स्थल पर हंगामा करती युवती।गर्लफ्रेंड के आने तक निपट चुकी थी शादी की रस्में, पुलिस ने शांत कराया मामलागुलाब देवी रोड स्थित मैरिज पैलेस में उस वक्त हंगामा हो गया। जब शादी समारोह में एक युवती कपूरथला से पहुंची और उसने खुद को दूल्हे की गर्लफ्रेंड बताया। उसने कहा कि उसके साथ संबंध बनाने और शादी का झांसा देने के बाद अब वह किसी दूसरी लड़की से शादी कर रहा है। हालांकि तब तक शादी समारोह निपट चुका था। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।होटल में नशीली कोल्ड ड्रिंक पिला कर बनाए संबंध, फिर वीडियो और फोटो वायरल करने की दी धमकीकपूरथला की रहने वाली युवती ने बताया कि जिस जगह वह काम करती थी, युवक भी उसी जगह काम करता था। एक दिन युवक ने उसे कपूरथला छोड़ने के लिए कहा। इसके बाद वो उसे होटल में ले गया और कोल्ड ड्रिंक में नशीली वस्तु मिलाकर जबरन संबंध बनाए। जब होश आया तो युवक ने धमकाया कि अगर किसी को इस बारे में बताया तो उसकी वीडियो और फोटो वायरल कर देगा। युवक के साथ उसके 5 साल से संबंध हैं। 3 साल से युवक उसे ब्लैकमेल कर रहा है। उसने कहा कि उसके परिवार के साथ युवक ने शादी की तारीख 11 मार्च निकलवाई और अब किसी दूसरे के साथ शादी कर ली। उसने कहा कि युवक ने 5 साल तक उसे नोच-नोचकर खा लिया। लड़की ने धमकाया कि अगर युवक ने उससे शादी नहीं की तो वो खुदकुशी कर लेगी।थाना डिवीजन 2 के SHO सुखबीर सिंह ने कहा कि लड़की के आने तक शादी की रस्में खत्म हो चुकी थी। लड़की ने कपूरथला पुलिस को युवक के खिलाफ शिकायत दे रखी है, इसलिए यहां हुए मामले के बारे में वहां की पुलिस को सूचना दे दी गई है।
Source: Dainik Bhaskar February 27, 2021 14:15 UTC