इन धांसू कार और मोटरसाइकिलों ने देश में मचाया तहलका, पढ़ें फरवरी महीने के 13 बड़े लॉन्च - News Summed Up

इन धांसू कार और मोटरसाइकिलों ने देश में मचाया तहलका, पढ़ें फरवरी महीने के 13 बड़े लॉन्च


2021 Tata Safari 2021 Tata Safari में 2.0-लीटर का 4-सिलिंडर वाला Kryotec टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है, जो 3,750 आरपीएम पर 168 PS की मैक्सिमम पावर और 1,750-2,500 आरपीएम पर 350 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कनवर्टर यूनिट का विकल्प मिलता है। 2021 Tata Safari की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 14.69 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 21.45 लाख रुपये तक जाती है।Renault Kiger Renault Kiger का 3-सिलिंडर, 1-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 100PS की पावर और 160 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। इसके अलावा इसमें X-Tronic-CVT का भी विकल्प मिलता है। वहीं, इसका 3-सिलिंडर, 1-लीटर पेट्रोल इंजन 72 PS की पावर और 96 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 5-स्पीड EASY-R AMT का भी विकल्प मिलता है। Renault Kiger की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.45 लाख रुपये है।2021 MG Hector Facelift एमजी मोटर इंडिया ने अपनी 2021 MG Hector फेसलिफ्ट को इस साल जनवरी महीने में लॉन्च किया। कंपनी ने इसे 5,6 और 7 सीटर अरेंजमेंट के साथ लॉन्च किया। 5-सीटर वेरिएंट: इसकी शुरुआती कीमत 12.89 लाख रुपये है। वहीं, इसके टॉप एंड वेरिएंट की कीमत 18.32 लाख रुपये है।6-सीटर वेरिएंट: इसकी शुरुआती कीमत 15.99 लाख रुपये है, जो 19.12 लाख रुपये तक जाती है।7-सीटर वेरिएंट: इसकी शुरुआती कीमत 13.34 लाख रुपये है, जो 18.32 लाख रुपये तक जाती है। सभी एक्स-शोरूम कीमतें हैं।Bajaj Pulsar 180 Bajaj Pulsar 180 में 178.6 सीसी,4-स्ट्रोक, SOHC 2-वाल्व, एयर कूल्ड, बीएस6 कम्प्लायंट वाला DTS-i Fi इंजन दिया है, जो 8500 आरपीएम पर 17 bhp की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 14.52 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। Bajaj Pulsar 180 का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। Bajaj Pulsar 180 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,07,904 रुपये है।BMW R 18 Classic First Edition BMW R 18 Classic First Edition इस सप्ताह भारत में लॉन्च हुई। यह BMW R 18 क्रूजर सेगमेंट में कंपनी की दूसरी मोटरसाइकिल है। इसकी कम्पलीट बिल्ट यूनिट (CBU) के जरिए बिक्री होगी। इसमें 1,802 सीसी, एयर-कूल्ड बिग बॉक्सर इंजन दिया गया है, जो 4,750 आरपीएम पर 91 bhp की मैक्सिमम पावर और 2,000 से 4,000 आरपीएम पर 158 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। इसका इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है। बीएमडब्ल्यू मोटोराड इंडिया इसे 24 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया है।Yamaha FZ 2021 Yamaha FZ-FI और 2021 Yamaha FZS-FI में 149सीसी, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SOHC, 2-वाल्व, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। इन मोटरसाइकिलों में दिया गया इंजन 12.4PS का मैक्सिमम पावर और 13.6Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इन बाइक्स का इंजन 5-स्पीड कॉन्सटेंट मेश गियरबॉक्स से लैस है। 2021 Yamaha FZ-FI की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,03,700 रुपये है। वहीं, 2021 Yamaha FZS-FI की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,07,200 रुपये है।TVS iQube Electric टीवीएस मोटर कंपनी ने इस महीने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS iQube Electric भारत में लॉन्च किया। इसमें 4.4 kW का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है। इसमें 75 किलोमीटर का रेंज मिलता है। TVS iQube Electric की दिल्ली ऑन रोड कीमत 1,08,012 रुपये है।2021 Jawa Forty Two 2021 Jawa Forty Two में 293 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो 6,800 आरपीएम पर 27 bhp की मैक्सिमम पावर और 5,000 आरपीएम पर 27.03 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। Jawa Forty Two का इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। 2021 Jawa Forty Two की एक्स-शोरूम कीमत 1.84 लाख रुपये है।Honda CB350 RS Honda CB350 RS में 348.36 सीसी, 4-स्ट्रोक, SI, बीएस6 इंजन दिया गया है, जो 5,500 आरपीएम पर 21 bhp की मैक्सिमम पावर और 3,000 आरपीएम पर 30 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। CB350 RS का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। Honda CB350 RS की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1,96,000 रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 1,98,000 रुपये पर जाती है।MG ZS EV MG Motor India इस महीने 2021 ZS EV इलेक्ट्रिक कार को भारत में लॉन्च किया। बता दें कि कंपनी ने इस साल की शुरुआत Hector के फेसलिफ्ट मॉडल से की थी और इस महीने कंपनी ने ZS EV का अपडेट मॉडल भारत में लॉन्च किया। 2021 ZS EV की (Excite वेरिएंट) शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 20.99 लाख रुपये रखी है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट (Exclusive ट्रिम) पर 24.18 लाख रुपये तक जाती है।​2021 Royal Enfield Himalayan 2021 Royal Enfield Himalayan में 411 सीसी का, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड, सिंगल ओवरहेड (SOHC) इंजन दिया गया है, जो 6,500 आरपीएम पर 24.3 bhp की मैक्सिमम पावर और 4,000-4,500 आरपीएम पर 32 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। 2021 Royal Enfield Himalayan की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2.36 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 2.44 लाख रुपये तक जाती है।Volkswagen Polo और Vento: Turbo Edition फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया ने इस महीने अपनी Polo और Vento का Turbo Edition लॉन्च किया। भारतीय बाजार में Volkswagen Polo Turbo Edition की 6.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत है। वहीं, Vento Turbo Edition की कीमत 8.69 लाख रुपये है। नए स्पेशल एडिशन्स में पहले के मुकाबले और भी ज्यादा स्पोर्टी अपील दिया गया। ये स्पेशल एडिशन वर्जन Comfortline वेरिएंट में मिलेगा।


Source: Navbharat Times February 27, 2021 14:09 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */