एनबीटी न्यूज,नोएडा : सेक्टर-79 और 80 के पास कई महीने से खुले पड़े मैनहोल पर अथॉरिटी ने ढक्कन लगा दिए हैं। इससे अब यहां खतरा टल गया है। पिछले हफ्ते 3 साल की एक बच्ची इसी सीवर लाइन में गिर गई थी। इसके बाद सेक्टर-79 स्थित गौड स्पोर्टवुड सोसायटी के रजिडेंट्स ने विधायक और नोएडा अथॉरिटी को ट्वीट कर सीवर लाइन के खुले पड़े मैनहोल पर ढक्कन लगाने की बात कही, ताकि आगे कोई घटना न हो। इसे संज्ञान लेते हुए अथॉरिटी की ओर से 20 जगहों पर मैनहोल पर ढक्कन लगाए गए हैं। इससे स्थानीय लोग काफी राहत महसूस कर रहे हैं।
Source: Navbharat Times May 30, 2020 02:26 UTC