चीचली में शनिवार रात बाबई के प्लाइवुड दरवाजा दुकानदार की लाश वेयरहाउस संचालक के घर के अांगन में मिलने से सनसनी फैल गईदैनिक भास्कर May 30, 2020, 07:46 AM ISTहोशंगाबाद. चीचली में शनिवार रात बाबई के प्लाइवुड दरवाजा दुकानदार की लाश वेयरहाउस संचालक के घर के अांगन में मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस के मुताबिक बाबई इंदाैरी चाैक निवासी प्रदीप उर्फ कल्लू पिता रमेश मीना (30) की धारदार हथियार से हत्या की गई। प्रदीप की प्लाइवुड से बने दरवाजे, खिड़की की दुकान है। प्रदीप का शव वेयरहाउस संचालक रामेश्वरम मीना के घर के आंगन में मिला। पुलिस के मुताबिक रामेश्वर के बेटे ललित से प्रदीप का तीन दिन पहले विवाद हुआ था। शुक्रवार को प्रदीप अपने चार दोस्तों के साथ खेत पर पार्टी कर रहा था तब वहां रात करीब 8 बजे एक बार फिर विवाद हुआ। प्रदीप की बोलेरो में तोड़फोड़ की गई और उसकी हत्या कर दी गई। जिनके अांगन में शव मिला वे पुलिस काे घर में नहीं मिले।
Source: Dainik Bhaskar May 30, 2020 02:15 UTC