बॉलीवुड डेस्क. इन दिनों वेब सीरीज मेड इन हैवन में गे किरदार निभा रहे अर्जुन माथुर का कहना है कि उन्हें कई लोग अश्लील मैसेज भेज रहे हैं, इनमें से कुछ में उन्हें शादी का प्रस्ताव भी दिया गया है। वो कहते हैं, "कभी किसी ने मेरे पास आकर यह नहीं पूछा कि क्या मैं गे हूं? मैं पहले भी दो बार समलैंगिक किरदार निभा चुका हूं। डायरेक्टर ओनीर की फिल्म आई एम (2011) और मीरा नायर की शॉर्ट फिल्म माइग्रेशन (2007) में। इसलिए रियल लाइफ में यह साफ है कि मैं एक्टर हूं। लेकिन इंस्टाग्राम पर लोग जानना चाहते हैं कि कहीं मैं गे तो नहीं हूं? मेड इन हैवन के बाद मेरे पास घटिया से लेकर शादी की अनुशंसा तक सभी तरह के मैसेज आ रहे हैं।"- अर्जुन ने इंटरव्यू में आगे कहा कि उनकी फैमिली ने वेब सीरीज मेड इन हैवन देखी और उनके पॉजिटिव रिस्पॉन्स से वो काफी हैरान हैं। बकौल अर्जुन, "मुझे लगा था कि मेरी फैमिली में कोई न कोई ऐसा जरूर होगा, जो सीरीज में मेरी भूमिका देखकर उखड़ जाएगा। फिर चाहे चाचा ही क्यों न हों। लेकिन जिस तरह से समलैंगिक किरदारों को लेकर पीढ़ियों की सोच बदली है, वह आश्चर्यजनक है। ऐसा कोई भी नहीं है, जो स्क्रीन पर दिखाए जा रहे समलैंगिक प्यार को पचा नहीं पा रहा हो। सभी इसे प्यार के शुद्ध रूप में स्वीकार कर रहे हैं।"पिता को थी कुछ हद तक समलैंगिकों से नफरत - अर्जुन ने इंटरव्यू में बताया कि उनके पिता पहले कुछ हद तक समलैंगिक लोगों से नफरत करते थे। लेकिन अब ऐसा नहीं है। वो कहते हैं, "मैंने डैडी और उनके कुछ दोस्तों को सीरीज दिखाई और उनके बीच इसे लेकर हुईं बातों को ऑब्जर्व करना मेरे लिए काफी दिलचस्प था। अब ये सब बातें लिविंग रूम का कन्वर्सेशन बन चुकी हैं। यहां तक कि जिन लोगों में थोड़ी-बहुत भी समलैंगिकों के प्रति घृणा है, उन्होंने भी मेरे परफॉर्मेंस को एन्जॉय किया और इसे देख रो पड़े थे।"
Source: Dainik Bhaskar June 11, 2019 11:15 UTC