मेंहदावल में पुलिस अधीक्षक ने किया पैदल गश्त: सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया, स्थानीय नागरिकों से किया संवाद - Mehdawal News - News Summed Up

मेंहदावल में पुलिस अधीक्षक ने किया पैदल गश्त: सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया, स्थानीय नागरिकों से किया संवाद - Mehdawal News


मेंहदावल में पुलिस अधीक्षक ने किया पैदल गश्त: सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया, स्थानीय नागरिकों से किया संवादमेंहदावल 8 घंटे पहलेकॉपी लिंकपैदल गश्त।संतकबीरनगर: पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने मेंहदावल कस्बे में पुलिस बल के साथ पैदल गश्त किया। क्षेत्राधिकारी मेंहदावल सर्वदवन सिंह की मौजूदगी में यह गश्त सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने और जनता में सुरक्षा की भावना बढ़ाने के उद्देश्य से की गई।गश्त के दौरान पुलिस अधीक्षक ने आम नागरिकों से सीधा संवाद स्थापित किया। उन्होंने लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया और उनसे सहयोग की अपील की।पुलिस अधीक्षक मीना ने जनसामान्य से आग्रह किया कि वे अपने घरों, कॉलोनियों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगवाएं। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि कम से कम एक कैमरे से सड़क पर भी निगरानी रखी जाए।इस अवसर पर थानाध्यक्ष मेंहदावल सुरेंद्र कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक के पीआरओ दुर्गेश पाण्डेय सहित अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारीगण मौजूद रहे।


Source: Dainik Bhaskar January 05, 2026 21:19 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */