Shareटीएमसी सांसद नुसरत जहां मुस्लिम कट्टरपंथियों के निशाने पर हैं. खासकर नुसरत के सिंदुर लगाने और मंगलसूत्र पहनने को लेकर. नुसरत ने कहा है कि मैं सेक्यूलर इंडिया की नागरिक हूं और वह करूंगी जो मेरा दिल कहेगा. हाथों में मेहंदी, गले में मंगलसूत्र और मांग में सिंदूर, संसद में शपथ लेते हुए पारंपरिक हिंदू रीति रिवाज़ का पालन करती दिखीं तृणमूल कांग्रेस की युवा सांसद नुसरत जहां और यही बात मुस्लिम कट्टरपंथियों को रास नहीं आ रही है. नुसरत बंगाल की मशहूर फिल्म अभिनेत्री हैं और उन्होंने हिंदू रीति रिवाज़ से कारोबारी निखिल जैन से शादी की है.
Source: NDTV June 30, 2019 14:37 UTC