मुजफ्फरपुर / सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, मजबूर कर धंधे में धकेली गई कटिहार की छात्रा समेत दो किशोरी मुक्त - News Summed Up

मुजफ्फरपुर / सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, मजबूर कर धंधे में धकेली गई कटिहार की छात्रा समेत दो किशोरी मुक्त


छह माह में एक ही होटल में दूसरी बार पकड़ा गया सेक्स रैकेट, पहली बार तीन युवतियां कराई गई थीं मुक्तDanik Bhaskar Sep 27, 2018, 11:08 AM ISTमुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के चंदन बखरी फोरलेन के पास बुधवार को आनंद विहार होटल में छह माह में दूसरी बार सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ। यहां युवती व किशोरियों को प्रताड़ित कर ग्राहकों से सेक्स के लिए मजबूर किया जाता था।होटल में बंधक बनाई गई कटिहार की 10वीं की छात्रा किसी तरह सुबह में भागकर अहियापुर थाने पहुंची। इसके बाद पुलिस ने होटल व उसके संचालक के घर पर छापेमारी की। जहां से दो अन्य युवती मुक्त कराई गई। पुलिस ने होटल संचालक की पत्नी मंजू देवी व बेटी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में होटल संचालक नवीन झा, उसकी पत्नी मंजू, पुत्र और पुत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। होटल से पुलिस ने दर्जनों चाबी बरामद की है। साथ ही शराब की खाली बोतलें व आपत्तिजनक सामान जब्त की गई है।दूसरी बार सेक्स रैकेट का खुलासादूसरी बार सेक्स रैकेट का खुलासा होने के बाद ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। गुस्साई भीड़ ने होटल में जमकर तोड़फोड़ की और आग लगाने की भी कोशिश की। होटल के पीछे स्थित आलीशान मकान में भी लोगों ने तोड़फोड़ की। भीड़ में शामिल कुछ लोग कुछ सामान भी उठाकर ले गए।भीड़ के अनियंत्रित होने की सूचना पर अहियापुर थानेदार मनोज सिंह पुलिस लाइन से बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को मंगाकर लाइन होटल पर पहुंचे। काफी समझा-बुझाकर भीड़ को शांत कराया गया। होटल में लगाई गई आग बुझाई गई। वहीं, तीन लड़की को पुलिस ने सुरक्षित होटल से निकाला। दो को पुलिस निगरानी में इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया है। एक की हालत गंभीर बताई गई है।एक कटिहार से आई थी बहन के घर, तो दूसरी रांची से कोलकाता धूमने गई थी, दोनों को एक महिला बहलाकर होटल पर ले आईकिशोरी ने पुलिस को बताया है कि वह कटिहार की रहने वाली है। मुजफ्फरपुर में दीदी के घर रहने आई थी। दीदी के यहां से गुड़िया नामक महिला बहला-फुसलाकर उसे होटल पर ले आई, जहां बंधक बना उसे देह व्यापार करने का दबाव डाला गया।विरोध करने पर संचालिका मंजू देवी अपने पुत्र से शादी करा देने का झांसा देती थी। वहीं होटल से मुक्त कराई गई आदिवासी मूल की रांची की किशोरी हिंदी कम बोल पाती है। उसने बताया कि वह एक दोस्त के साथ कोलकाता घूमने गई थी।जहां से उसे एक महिला नौकरी दिलवाने का झांसा देकर बहला कर होटल पर ले आई। यहां प्रताड़ित कर उस ग्राहकों को परोसा जा रहा था। ठीक से खाना भी नहीं दिया जा रहा था। शोर मचाने पर या विरोध करने पर बेरहमी से मारा-पीटा जाता था।छत से कूद कर रैकेट के चुंगल से भागी छात्रा ने ग्रामीणों को बतायाधंधे के लिए प्रताड़ित की जा रही 10वीं की छात्रा सेक्स के अड्डे से भागने के लिए दो मंजिला निर्माणाधीन मकान की छत से निचले तल्ले पर आई। करीब 10 फीट की ऊंचाई से उसने छलांग लगा दी।चोट लगने के बाद भी लंगड़ाते हुए किसी तरह गांव में पहुंच गई और ग्रामीणों को उसने सारी कहानी बताई। इसके बाद ग्रामीणों की भीड़ होटल के सामने इकट्ठी हो गई।आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगीकाफी गंभीर मामला है। आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अवैध धंधे से अर्जित की गई उसकी संपत्ति जब्त की जाएगी। -हरप्रीत कौर, एसएसपी


Source: Dainik Bhaskar September 27, 2018 05:37 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */