मुजफ्फरपुर में करेंट लगने से 4 बच्चे झुलसे: बाढ़ के पानी में नहाने गए 4 बच्चे हाईटेंशन तार की चपेट में आने से झुलसे, 3 की हालत गंभीर - News Summed Up

मुजफ्फरपुर में करेंट लगने से 4 बच्चे झुलसे: बाढ़ के पानी में नहाने गए 4 बच्चे हाईटेंशन तार की चपेट में आने से झुलसे, 3 की हालत गंभीर


Hindi NewsLocalBiharMuzaffarpur4 Children Who Went To Bathe In Flood Water Got Scorched Due To High Tension Wire, 3 In Critical Conditionमुजफ्फरपुर में करेंट लगने से 4 बच्चे झुलसे: बाढ़ के पानी में नहाने गए 4 बच्चे हाईटेंशन तार की चपेट में आने से झुलसे, 3 की हालत गंभीरमुजफ्फरपुर 20 घंटे पहलेकॉपी लिंकSKMCHमुजफ्फरपुर में बाढ़ के पानी में नहाने गए 4 बच्चे करंट की चपेट में आ गए। इसमें वह बुरी तरह झुलस गए हैं। सभी को आनन-फानन में इलाज के लिए SKMCH भेजा गया है। जहां तीन बच्चों की स्थिति गंभीर है। जबकि, एक की हालात फिलहाल खतरे से बाहर है।घटना जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र स्थित पुरानी जीरो माइल रोड के पुरानी सामुदायिक भवन के समीप की है। जहां बाढ़ के पानी मे चारों बच्चे नहाने गए थे। घायलों में सहबाजपुर के बादल कुमार, विष्णु कुमार और अविनाश कुमार शामिल है। सभी का इलाज एसकेएमसीएच के बॉर्न वार्ड में चल रहा है। बताया जा रहा है कि घटना के बाद इलाके में आग की तरह खबर फैल गई। इसके बाद घटना की जानकारी होते ही घायल बच्चों के परिजनों के बीच कोहराम मच गया।लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ काफी आक्रोश जताया। इधर, घटना की सूचना पर पहुंची अहियापुर पुलिस घटनास्थल की छानबीन की। घटना के सम्बंध में गंभीर रूप से घायल अविनाश के पिता दीपक सहनी ने बताया सामुदायिक भवन के समीप सभी बच्चे नहाने गए थे। नहाने के लिए सभी बच्चे बाउंडरी वॉल पर चढ़ गए। उक्त बाउंडरी वॉल के ऊपर 33 हजार वोल्ट की तार निकली थी। बाउंडरी वॉल पर चढकर कुड़ने के दौरान बच्चे तार की चपेट में आ गए। इसमे सभी झुलस गए। उनके पुत्र समेत तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, एक बच्चे की स्तिथि ठीक बताई जा रही है। इधर, अहियापुर पुलिस ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है।


Source: Dainik Bhaskar August 16, 2021 12:40 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */