दोनों विदेशी करंसी एक्सचेंज करवाने के बहाने शॉप में घुसीचोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईDanik Bhaskar Sep 26, 2018, 05:16 PM ISTमुंबई. शहर के मुलुंड इलाके में एक मोबाइल शॉप में खुद को विदेशी बताकर दो महिलाएं घुसी और वहां रखा एक मोबाइल फोन चोरी कर लिया। पुलिस के मुताबिक, चोरी की यह घटना मुलुंड के फडके रोड स्थित नील टेलिकॉम सेंटर की है। बीते सोमवार की सुबह दो महिलाएं मोबाइल शॉप में पहुंची और दुकान के मालिक प्रकाश लोहार से कहा कि वह विदेशी नागरिक हैं और उन्हें मनी एक्सचेंज कराना है।इसके बाद उन्होंने वहां मौजूद सेल्सगर्ल से एक फोन दिखाने के लिए कहा। सेल्सगर्ल जैसे ही फोन निकालने के लिए पीछे मुड़ी उनमे से एक महिला ने टेबल पर रखा फोन उठा कर अपने बैग में डाल दिया। इसके बाद सेल्सगर्ल से मोबाइल पसंद न आने का बहाना बनाते हुए दोनों वहां से चली गईं।सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि महिलाओं के जाते ही दुकान में मौजूद बाकी ग्राहक भी निकल जाते हैं। ऐसे में पुलिस को शक है कि ये लोग भी महिला के साथ मिले हो सकते हैं।
Source: Dainik Bhaskar September 26, 2018 08:59 UTC