भारी बारिश के चलते लो विजिविल्टी के कारण उड़ानों पर भी असर पड़ा हैमुंबई स्थित कोलाबा मौसम विज्ञान केंद्र ने शुक्रवार को ठाणे और पुणे में ऑरेंज अलर्ट जारी किया हैDainik Bhaskar Jul 26, 2019, 08:03 PM ISTमुंबई/पुणे. शुक्रवार शाम से मुंबई में जारी भारी बारिश के चलते शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया है। रेलवे ट्रैक पर भी पानी जमा शुरू होने लगा गया है जिसके चलते ट्रेन की रफ्तार धीमी हो गई है। वहीं भारी बारिश के चलते लो विजिविल्टी के कारण उड़ानों पर भी असर पड़ा है।मौसम विभाग जारी किया ऑरेंज अलर्टमुंबई स्थित कोलाबा मौसम विज्ञान केंद्र ने शुक्रवार को ठाणे और पुणे में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक, राजधानी मुंबई समेत ठाणे और रायगढ़ में भारी बारिश की संभावाना है। इससे पहले 27 और 28 जुलाई के लिए पालघर में रेड अलर्ट जारी किया जा चुका है। बता दें कि मॉनसून की विभिन्न स्थितियों के लिए रेड से लेकर ऑरेंज तक अलग-अलग अलर्ट जारी किए जाते हैं।मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार की आधी रात के बाद से राज्य में मॉनसून एक बार फिर ऐक्टिव हो गया है। ऐसे में भारी बारिश की वजह से राज्य के निचले इलाके में बाढ़ की संभावना भी जताई जा रही है। इसके अलावा भारी बारिश के चलते पुरानी और जर्जर इमारतों की वजह से हादसों की भी संभावना है। इसे लेकर मौसम विभाग की ओर से अधिकारियों को अलर्ट रहने का सिग्नल दिया गया है।
Source: Dainik Bhaskar July 26, 2019 14:26 UTC