मुंबई के रेसिडेंट डॉक्टरों की परेशानी सुनो सरकार - News Summed Up

मुंबई के रेसिडेंट डॉक्टरों की परेशानी सुनो सरकार


मुंबई के केईएम, सायन और नायर अस्पताल के रेसिडेंट डॉक्टर्स गुरुवार से काफी परेशान चल रहे हैं। उनकी परेशानी की वजह है प्रशासन का नया फरमान जिसके तहत अब निवासी डॉक्टरों को 5 दिन कोविड मरीजों का इलाज करने के बाद सिर्फ एक दिन के लिए क्वारंटीन होने का मौका मिलेगा। जबकि डॉक्टरों के अनुसार काम से कम तीन दिन का समय मिलना चाहिये क्योंकि वे कोविड मरीजों का इलाज करते हैं तो संक्रमण का खतरा ज्यादा होता है और मरीज कहीं लक्षणहीन( asymptomatic) है तो खतरा और भी ज्यादा बढ़ जाता है। इस परिस्थिति में अगर डॉक्टर भी संक्रमित हो जाएं तो दूसरों के लिए खतरा बढ़ जाता है। इसके अलावा जब कोरोना काल मे सब बंद है तो फिर अकैडमिक फीस को पचास प्रतिशत तक कम किया जाए। साथ ही डॉक्टरों को थीसिस सबमिट करने के लिए अतिरिक्त समय दिया जाए। क्योंकि कोरोना काल में डॉक्टर्स कोरोना मरीजों के लिए की वजह इसे पूरा नहीं कर पाएं हैं। प्रशासन की उदासीनता को देखते हुए डॉक्टर्स इन दिनों विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। सभी प्रदर्शनकारी डॉक्टर हर दिन अलग अलग रंग के फीते बांधकर प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अत्यधिक तनाव की वजह से वो अब धीरे धीरे डिप्रेशन के शिकार होते जा रहे हैं।


Source: Navbharat Times September 11, 2020 13:18 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */