1 /13 जानें, मंगल के मीन राशि में गोचर का कैसा रहेगा प्रभावब्रह्मांड में समस्त ग्रह अपने निर्धारित व नियमित समय पर गोचर करते हैं। इसी कड़ी में आगामी 18 जून दिन गुरुवार को ग्रहों के सेनापति मंगल कुंभ राशि से मीन में गोचर करने जा रहा है। शास्त्रों के अनुसार, मंगल इस राशि में रात 8 बजकर 12 मिनट पर गोचर करेंगे और 16 अगस्त को 08 बजकर 39 मिनट तक रहेंगे। मंगल को पृथ्वी, युद्ध, क्रोध प्राकृतिक आपदा का कारक माना जाता है। यह वैवाहिक जीवन को भी प्रभावित करता है। हर गोचर की भांति इसका भी सभी राशियों पर खास प्रभाव रहेगा। चलिए जानते हैं इस गोचर का आपकी राशि पर क्या होगा प्रभाव…
Source: Navbharat Times June 11, 2020 14:03 UTC