दैनिक भास्कर Jun 11, 2020, 07:28 PM ISTरिलायंस एंटरटेनमेंट के सीईओ शिबाशीष सरकार कोरोनावायरस संक्रमण से ठीक होकर घर लौट आए हैं। दो हफ्ते तक चले इलाज के बाद वे काफी कमजोर हो गए हैं, लेकिन मानसिक रूप से काफी मजबूत हो गए हैं। शिबाशीष का कोरोना टेस्ट पॉजीटिव आने के बाद उन्हें 30 मई को मुंबई के ही कोकिलाबेन हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था।एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में शिबाशीष ने बताया- मैं अपनी जिंदगी करीब-करीब हार चुका था। यह कोरोनावायरस की वजह से नहीं था, जिससे मैं 15 दिन तक लड़ता रहा। लेकिन, अस्पताल में एक रात हुई घटना ने मुझे यह अहसास करवाया था। किसी दवा का साइड इफैक्ट हो गया था, जिसके बाद करीब 45 मिनट तक मैं जिंदगी के लिए जूझता रहा।शरीर से एक इंच दूर मौत को देखारिलायंस एंटरटेनमेंट के सीईओ ने कहा, "मैं वाकई मौत से लड़ रहा था। मौत के बेहद करीब था। इस घटना के बारे में मेरी पत्नी नहीं जानती थी, लेकिन मुझे उसे यह बात बतानी थी। मैं अब पूरी तरह से ठीक हूं। मैंने खुद से एक इंच दूर मौत को देखा और महसूस किया है। मुझे दूसरा जीवन मिला है। जिंदगी के नए मायने मिले हैं।"घर पर खाना और सोना ही मेरा रुटीनउन्होंने कहा- अब मेरे लिए सब अच्छा है। मैं खा रहा हूं, सो रहा हूं और फिर खा रहा हूं। यही मेरा रुटीन है। घर पर रहने के लिए मुझे कुछ सलाह दी गईं हैं। पहली सलाह बीमारी के लिए है, जिसे नजरंदाज नहीं किया जा सकता। ये एक अनजान दुश्मन की तरह है। आपको नहीं पता चलता कि आप कब इसके शिकार हो गए। आपको सावधान रहना होता है। इस बीमारी का कोई तय इलाज नहीं है।डॉक्टरों के पास आप ट्रायल और एरर मैथड पर रहते हैं। डॉक्टर आपको कुछ दवाएं देते हैं। एक दिन आप अच्छे रहते हैं और दूसरे दिन स्थिति खराब हो जाती है। आपको दिमागी तौर पर मजबूत रहना होता है। जिस दिन आप अच्छा न महूसस कर रहे हों तो आपको खुद को यह यकीन दिलाना होता है कि आप अच्छे हो जाएंगे और हारेंगे नहीं।ये भी जीत चुके कोरोना से जंगशिबाशीष से पहले सिंगर कनिका कपूर, जोया मोरानी, करीम मोरानी, किरण कुमार जैसे बॉलीवुड सेलेब्रिटी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे। इन सभी का ट्रीटमेंट हुआ और सभी कोरोना से जंग जीत चुके हैं। इस वायरस की चपेट में अभी एक्ट्रेस मोहेना सिंह हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
Source: Dainik Bhaskar June 11, 2020 13:52 UTC