खेतीबाड़ी व किसान भलाई विभाग की तरफ से गांव दानगढ़ व चुहानके में किसान जागरूकता कैंप लगाया गया।संवाद सहयोगी, बरनालाखेतीबाड़ी व किसान भलाई विभाग की तरफ से गांव दानगढ़ व चुहानके में किसान जागरूकता कैंप लगाया गया। खेतीबाड़ी अफसर डा. लखवीर सिंह ने बताया कि इस समय फसलों की कटाई के बाद खेत खाली हो गए हैं इसलिए किसानों को अपने खेतों की मिट्टी व पानी की टेस्टिग करवा लेनी चाहिए। किसान कीड़ेमार दवाओं, खाद, बीज की खरीद करने से पहले खेतीबाड़ी विभाग के दफ्तर से संपर्क करें। किसानों को धरती के नीचे पानी के स्तर को बचाने के लिए ड्रिप सिस्टम से सिचाई विधि को अपनाना चाहिए। डा. सतनाम सिंह, यादविदर सिंह, चरण राम, हरपाल सिंह, सनमिदर सिंह उपस्थित थे।शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप
Source: Dainik Jagran April 29, 2021 10:29 UTC