मार्च बैंक हॉलिडे लिस्ट: बैंकों में 11 दिन नहीं होगा कामकाज, बैंककर्मियों की हड़ताल के कारण लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक - News Summed Up

मार्च बैंक हॉलिडे लिस्ट: बैंकों में 11 दिन नहीं होगा कामकाज, बैंककर्मियों की हड़ताल के कारण लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक


Hindi NewsBusinessBank Holiday List ; March 2021 Bank Holiday List ; Bank Holiday ; Bank Strike ; There Will Not Be 11 Days Of Functioning In Banks In March, Banks Will Remain Closed For 4 Consecutive Days Due To The Strike Of The Bank WorkersAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपमार्च बैंक हॉलिडे लिस्ट: बैंकों में 11 दिन नहीं होगा कामकाज, बैंककर्मियों की हड़ताल के कारण लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंकनई दिल्ली 9 घंटे पहलेकॉपी लिंकमार्च महीने में 11 दिन बैंकों में काम नहीं होगा। मार्च में 11 को महाशिवरात्रि और 29 मार्च को होली के कारण बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा इस महीने में तारीख को कुल 4 रविवार हैं। इसके अलावा 13 को दूसरा और 27 को चौथे शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे। हम आपको बता रहे हैं कि कहां, कब और किस कारण से बैंक बंद रहेंगे।15 और 16 मार्च को बैंकों की हड़ताल15 और 16 मार्च को बैंकों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल रहेगी। ये हड़ताल सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण के खिलाफ की जा रही है। जिन बैंकों का निजीकरण होना है उनमें बैंक ऑफ महाराष्ट्र, बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का नाम शामिल है।हड़ताल के कारण लगातार 4 दिन बैंक बंदहड़ताल के कारण बैंक लगातार 4 दिन तक बंद रहेंगे। ऐसा इसलिए, क्योंकि 13 मार्च को महीने का दूसरा शनिवार है और बैंकों की छुट्टी होगी। वहीं 14 मार्च को रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे। यानी अगल ये हड़ताल हुए तो 13 मार्च से लेकर 16 मार्च कर बैंकों में कामकाज ठप रहेंगे।तारीख बंद रहने का कारण 5 रविवार 11 महाशिवरात्रि 13 दूसरा शनिवार 14 रविवार 15 हड़ताल 16 हड़ताल 21 रविवार 27 चौथा शनिवार 28 रविवार 29 होली 30 भाई दूज/ होली


Source: Dainik Bhaskar February 27, 2021 05:59 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */