माजरीकलां| माजरीखुर्द गांव के मटीला स्थित बाबा महावीरदास मंदिर पर मंगलवार को मेला भरेगा। इसके तहत भंडारा व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। मंदिर महंत जोगेन्द्र दास ने बताया कि मेले का शुभारंभ सुबह हवन के साथ होगा। मुख्य अतिथि डॉ मोहित यादव, विशिष. बहरोड़| अभिभाषक संघ अध्यक्ष दाताराम यादव की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक हुई जिसमें बहरोड़ अभिभाषक संघ के साथ सौतेला व्यवहार होने से विचार किया। सर्वसम्मति से मंगलवार को कार्य स्थगन रखकर जयपुर में मुख्य न्यायाधीश को िमलने का कार्यक्रम तय िकया। बैठक में पोक्सो, कंज्यूमर, विद्युत अधिनियम के तहत कोर्ट, स्थाई लोक अदालत, राजस्व अपील अधिकारी व एससी एसटी एक्ट के तहत कोर्ट खोलने के बारे में विचार किया। अलवर| 10वां वेंटरन्स दिवस 14 जनवरी को मनाया जाएगा। प्रातः 9 बजे शहीद स्मारक, कम्पनी बाग में पुष्पांजलि समारोह होगा। देश की रक्षा में योगदान देने वाले पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया जाएगा।
Source: NDTV January 13, 2026 08:11 UTC