दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल- (फाइल फोटो)नई दिल्ली: दिल्ली में सोमवार से स्ट्रीट लाइट लगनी शुरू होंगी. महिला सुरक्षा के मद्देनजर मुख्यमंत्री स्ट्रीट लाइट योजना एक अहम योजना मानी जा रही है. नई दिल्ली के लोधी रोड इलाके में खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल स्ट्रीट लाइट लगाकर इस योजना की शुरूआत करेंगे. दिल्ली सचिवालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केजरीवाल ने इसका ऐलान किया. इस दौरान केजरीवाल ने कहा, ''हमारे लिए महिलाओं की सुरक्षा सर्वोपरि है और महिलाओं को सुरक्षित माहौल देने के लिए हमें जितने भी पैसे खर्च करने पड़े वह हम करेंगे.
Source: NDTV December 30, 2019 07:18 UTC