महिला को लात-घूंसों से पीटने वाले BJP विधायक बलराम थवानी को पार्टी ने भेजा नोटिस, तीन दिन में जवाब तलब - News Summed Up

महिला को लात-घूंसों से पीटने वाले BJP विधायक बलराम थवानी को पार्टी ने भेजा नोटिस, तीन दिन में जवाब तलब


गुजरात में महिला से बदसलूकी करने वाले BJP विधायक बलराम थवानी (Balram Thawani) को पार्टी ने नोटिस भेजा है. इससे पहले विधायक ने महिला से मिलकर माफ़ी मांगी और प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उनसे राखी बंधवाई. बाद में विधायक ने ग़लती मानते हुए माफ़ी मांगी और अब पार्टी ने उन्हें नोटिस भेजा है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के विधायक ने पहले माफ़ी मांगी फिर महिला से मिलकर सुलह की. BJP विधायक से मिलने आई NCP महिला समर्थक को जड़े थप्पड़, लात-घूसों से की पिटाई, देखें VIDEOवहीं, पीड़िता ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, ''मैं विधायक बलराम से इलाके में पानी की सही आपूर्ति नहीं मिल पाने की समस्या को लेकर मिलने गई थी.


Source: NDTV June 03, 2019 12:33 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */