महिलाओं को सुविधा: डीटीसी बसों में सुरक्षित होगा महिलाओं का सफर, अब कंट्रोल रूम को मिलेगी रियल टाइम जानकारी - News Summed Up

महिलाओं को सुविधा: डीटीसी बसों में सुरक्षित होगा महिलाओं का सफर, अब कंट्रोल रूम को मिलेगी रियल टाइम जानकारी


Hindi NewsLocalDelhi ncrWomen's Journey Will Be Safe In DTC Buses, Now Control Room Will Get Real Time InformationAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपमहिलाओं को सुविधा: डीटीसी बसों में सुरक्षित होगा महिलाओं का सफर, अब कंट्रोल रूम को मिलेगी रियल टाइम जानकारीनई दिल्ली 9 घंटे पहलेकॉपी लिंकमहिला सुरक्षा के लिए 24 घंटे बसों में लगी पैनिक बटन की होगी निगरानीपरिवहन मंत्री गहलोत ने कश्मीरी गेट स्थित कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का किया निरीक्षणजल्द ही सीएम केजरीवाल इसका करेंगे उदघाटनमहिला सुरक्षा के लिए 24 घंटे बसों में लगी पैनिक बटन की होगी निगरानीडीटीसी और क्लस्टर की सभी बसें होगी अब 3-आईपी कैमरा, एमएनवीआर जीपीएस डिवाइस, 10 पैनिक बटन से लैस होगी। यह जानकारी बुधवार को दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दी। गहलोत कश्मीरी गेट स्थित नवनिर्मित कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे थे।निरीक्षण के दौरान परिवहन विभाग, दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी), दूरसंचार कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (टीसीआईएल), दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी-मोडल ट्रांजिट सिस्टम (डीआईएमटीएस) और अर्न्स्ट एंड यंग (ईएंडवाई) के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।इस परियोजना का उद्देश्य डीटीसी और क्लस्टर बसों में आईपी आधारित सीसीटीवी निगरानी कैमरों, पैनिक बटन और जीपीएस के माध्यम से यात्री सुरक्षा विशेष रूप से महिला यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। निरीक्षण के बाद, परिवहन मंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक कर कमांड और नियंत्रण केंद्र के कामकाज से संबंधित सभी मुद्दों पर चर्चा बैठक भी की।बसों की लाइव निगरानी कर सकेंगे मैनेजर | कश्मीरी गेट पर कमांड और कंट्रोल सेंटर के अलावा, एक डिजास्टर रिकवरी सेंटर, एक डेटा सेंटर और सभी डिपो में अलग-अलग व्यूइंग सेंटर भी हैं। सभी डिपो प्रबंधकों द्वारा लाइव फुटेज की निगरानी भी की जा सकती है।बसों में सभी गतिविधियों की वास्तविक समय की निगरानी के लिए कमांड सेंटर 24 घंटे कार्य करेगा। डिपो प्रबंधक, ड्राइवर, कंडक्टर और मार्शल बसों में लगाए गए सिस्टम के संचालन से संबंधित अपनी ट्रेनिंग पूरी कर चुके हैं।सभी बसें होगी हाईटेक डिवाइस से लैस | सभी डीटीसी और क्लस्टर बसों को अब 3-आईपी कैमरा, एमएनवीआर जीपीएस डिवाइस, 10 पैनिक बटन, ड्राइवर के लिए एक डिस्प्ले, हूटर, स्ट्रोब और 2 नंबर टू-वे ऑडियो कम्यूनिकेशन डिवाइस के लिए एक-एक ड्राइवर और कंडक्टर के साथ फिट किया गया है।यात्री, ड्राइवर या कंडक्टर किसी भी आपात स्थिति या घबराहट की स्थिति में पैनिक बटन दबा सकते हैं। कंट्रोल रूम जरूरत के आधार पर पुलिस, फायर और एम्बुलेंस जैसे संबंधित हितधारक को अलर्ट भेजेगा। इन पैनिक-बटन सिंक्रोनाइज्डेशन में आपातकाल के समय संबंधित अधिकारियों को एसएमएस और एक ईमेल अलर्ट भी भेजा जाएगा।


Source: Dainik Bhaskar February 25, 2021 00:22 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */