राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं वे मेरी उंगली पकड़ कर राजनीति में आए। लेकिन आज मुझे उनसे डर लगने लगा है, क्योंकि कोई नहीं जानता कि ये आदमी क्या करेगा। पवार बारामती लोकसभा सीट पर अपनी बेटी सुप्रिया सुले के लिए प्रचार करने पहुंचे थे।मोदी ने 2016 में पुणे में एक कार्यक्रम में कहा था कि वे पवार की उंगली पकड़ कर राजनीति में आए हैं। इस कार्यक्रम में शरद पवार भी मौजूद थे। मोदी ने कहा था कि पवार ने यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री रहते गुजरात से संबंधित मामलों में हमेशा उनकी मदद की।पवार ने कहा- बारामती में हाल ही में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने रैली की थी। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की भी यहां सभा होनी है। मुझे आश्चर्य है कि इन सभी में इस सीट को लेकर इतनी रुचि क्यों हैं।पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा- भाजपा आज पूछ रही है कि कांग्रेस ने क्या किया, लेकिन उसके पास इसका जवाब नहीं है कि उसने अपने 10 साल के शासन में क्या किया?
Source: Dainik Bhaskar April 20, 2019 16:18 UTC