महायुति जीती, लेकिन 'बॉस' तो भाजपा ही! - News Summed Up

महायुति जीती, लेकिन 'बॉस' तो भाजपा ही!


कल्याण-डोंबिवली मनपा चुनाव के नतीजों ने दिया साफ संकेत; भाजपा का स्ट्राइक रेट 92.6%, कम उम्मीदवार, ज्यादा सफलता-कल्याण-डोंबिवली मनपा (केडीएमसी) चुनाव में महायुति को साफ बहुमत मिला है, लेकिन इस जीत में असली नेतृत्व किसका है, इसका जवाब आंकड़े खुद दे रहे हैं। नतीजों के बाद कौन 'बड़ा भाई' है, यह लगभग तय हो चुका है। वजह है भाजपा का 92.6 प्रतिशत का शानदार स्ट्राइक रेट। बता दें कि भाजपा ने सिर्फ 54 सीटों पर चुनाव लड़ा और 50 सीटें जीत लीं। यानी 92.6% का स्ट्राइक रेट। इसके मुकाबले शिवसेना शिंदे ने 65 सीटों पर चुनाव लड़ा और 53 सीटें जीतीं, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट 81.5% ही रहा। ज्या


Source: Dainik Bhaskar January 23, 2026 07:03 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */